9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP के ”शत्रु” ने की लालू के बेटे की तारीफ, कहा- तेजस्वी यादव में नजर आते हैं शरद पवार के सारे गुण

पटना : अपनी ही पार्टी में दरकिनार कर दिये जाने से नाराज चल रहे पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उनकी तुलना राकांपा प्रमुख शरद पवार से की. शत्रुघ्न ने तेजस्वी की तारीफ में कसीदे काढ़ते हुए कहा कि […]

पटना : अपनी ही पार्टी में दरकिनार कर दिये जाने से नाराज चल रहे पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उनकी तुलना राकांपा प्रमुख शरद पवार से की. शत्रुघ्न ने तेजस्वी की तारीफ में कसीदे काढ़ते हुए कहा कि इतनी कम उम्र होने के बावजूद वे जिस विनम्रता से बातें करते हैं और हर चीज को पूरी दृढ़ता के साथ पेश करते हैं, उससे यही लगता है, वे योग अभ्यास करते होंगे. हमारे प्रधानमंत्री जी, मुझमें और उनमें एक चीज सामान्य है और वह यह है कि हमलोग योग अभ्यास करते हैं.

अगले चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के बीच क्या सीधी टक्कर होगी? पूछे जाने पर शत्रुघ्न ने कहा कि तेजस्वी किसको टक्कर देंगे, इस बारे में वह नहीं कह सकते. लेकिन, उनमें टक्कर देने की पूरी काबलियत और क्षमता है. उन्होंने तेजस्वी में गजब की सूझ-बूझ और परिपक्वता होने की बात करते हुए कहा कि उनमें राकांपा महासचिव शरद पवार के सारे गुण नजर आते हैं.

बिहार विधानसभा में बुधवार को औरंगाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर हुई नोकझोंक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने तेजस्वी को समझाते हुए कहा था कि राजनीति में उनका लंबा कैरियर है. शत्रुघ्न ने कहा कि हम भी वही कह रहे हैं कि तेजस्वी का लंबा राजनीतिक कैरियर है तथा उनका भविष्य उज्ज्वल है. हाल में आयोजित बिहार दिवस के समारोह में प्रदेश की राजग सरकार द्वारा नहीं बुलाये जाने पर नाराजगी जताते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि इसके कारणों के बारे में सभी को पता है.

मालूम हो कि शत्रुघ्न ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू से रांची जाकर हाल ही में मुलाकात करने के बाद दो दिनों पूर्व पटना में लालू की पत्नी राबड़ी देवी से उनके घर जाकर उनसे सहानुभूति व्यक्त की थी. राबड़ी से अपनी मुलाकात के बारे में शत्रुघ्न ने कहा कि लालू जी के साथ उनकी पारिवारिक मित्रता रही है और उनके परिवार का उन्हें स्नेह हमेशा मिलता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें