9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में बस से घर आना हुआ महंगा, 24 की आधी रात से ही पड़ेगा जेब पर असर, …जानें नया किराया

पटना : 24 फरवरी की आधी रात से बसों में सफर करना महंगा हो जायेगा. राजधानी पटना से राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों को जानेवाली बसों के भाड़े में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. बस भाड़े में इस बढ़ोतरी का असर बिहार से दूसरे राज्यों को जानेवाली बस किरायों पर भी पड़ेगा. बस […]

पटना : 24 फरवरी की आधी रात से बसों में सफर करना महंगा हो जायेगा. राजधानी पटना से राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों को जानेवाली बसों के भाड़े में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. बस भाड़े में इस बढ़ोतरी का असर बिहार से दूसरे राज्यों को जानेवाली बस किरायों पर भी पड़ेगा. बस किरायों में यह बढ़ोतरी डीजल की कीमत में वृद्धि लेकर किया गया है. 24 फरवरी की रात 12:00 बजे से बस किराये में 20 फीसदी की बढ़ोतरी किये जाने से होली के मौके पर आनेजाने वाले लोगों की जेब पर भी इसका असर पड़ेगा.

बिहार के ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने राज्य के सभी मार्गों पर 24 फरवरी की आधी रात 12:00 बजे से निजी बसों का किराया 20 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय किया है. फेडरेशन ने बसों का किराया भी निर्धारित कर दिया है. पहले जहां किराये के रूप में 100 रुपये लगते थे, वहां जाने के लिए अब आपको 120 रुपये का भुगतान करना होगा. फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि 2015 के बाद डीजल, रोड टैक्स, टोल टैक्स, बीमा, कलपुर्जे और टायर सहित कई तरह के खर्चों में बढ़ोतरी होने के कारण 20 फीसदी किराया बढ़ाने का निर्णय किया गया है. किराये में यह बढ़ोतरी एसी और लक्जरी बसों में भी लागू होगी.

कितना हो जायेगा किराया

कहां से कहां तक None A/C A/C 2/2 A/C 2/1

सीट स्लीपर सीट स्लीपर सीट स्लीपर

मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी 360 410 410 480 540 600

मुजफ्फरपुर से रांची 410 460 480 600

मुजफ्फरपुर से टाटा 510 550 600 650

पटना से अन्य स्थानों तक जानेवाली बसों का नया किराया

पटना से मुजफ्फरपुर 90

पटना से सीतामढ़ी 270

पटना से बेतिया 220

पटना से रक्सौल 220

पटना से जयनगर 230

पटना से मधुबनी 180

पटना से दरभंगा 165

पटना से लौकहा 240

पटना से साहेबगंज 165

पटना से देवरिया 140

पटना से समस्तीपुर 105

पटना से रोसड़ा 120

पटना से कनौली 275

पटना से मधेपुर 230

पटना से झंझारपुर 215

पटना से महादेव मठ 265

पटना से मोतिहारी 175

पटना से फुलपराही 240

पटना से अरेराज 160

पटना से शिवहर 180

पटना से दलसिंहसराय 105

पटना से बेनीपुर 140

पटना से मुजफ्फरपुर 125 (A/C)

पटना से मुंगेर 155

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें