20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : चुनाव को लेकर फरवरी से बिहार की राजनीतिक सरगर्मी हो जायेगी और तेज

राजनीति. तिथि घोषित होने के बाद सियासत फिर चढ़ने लगेगी परवान सुमित कुमार पटना : फरवरी से बिहार की राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो जायेगी. इस महीने बिहार कोटे से राज्यसभा की छह व विधान परिषद की 11 सीटों पर आम निर्वाचन, जबकि लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा […]

राजनीति. तिथि घोषित होने के बाद सियासत फिर चढ़ने लगेगी परवान
सुमित कुमार
पटना : फरवरी से बिहार की राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो जायेगी. इस महीने बिहार कोटे से राज्यसभा की छह व विधान परिषद की 11 सीटों पर आम निर्वाचन, जबकि लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल, 2018 को, जबकि बिहार विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल सात मई, 2018 को समाप्त हो रहा है.
इसके साथ ही अररिया के लोकसभा सांसद तस्लीमुद्दीन और जहानाबाद व भभुआ के विधायक मुंद्रिका सिंह यादव व आनंद भूषण पांडेय के निधन से रिक्त हुईं सीटों पर भी एक साथ ही उपचुनाव कराये जा सकते हैं.
शरद यादव की सदस्यता समाप्त होने की वजह से राज्यसभा की सातवीं सीट पर भी चुनाव संभावित है, लेकिन मामला फिलहाल न्यायालय में लंबित होने की वजह से उस पर विचार चल रहा है. इधर, प्रदेश के राजनीतिक दलों में शरद यादव की सीट को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है.
धर्मेंद्र, रविशंकर, वशिष्ठ का कार्यकाल हो रहा है समाप्त
बिहार से राज्यसभा के लिए चुने गये जिन पांच सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है, उनमें दो केंद्रीय मंत्री डाॅ धर्मेंद्र प्रधान व रविशंकर प्रसाद, जदयू के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ ही जदयू के डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ अनिल कुमार सहनी शामिल हैं.
अयोग्य ठहराये गये पूर्व जदयू सांसद अली अनवर व शरद यादव की सीट पर भी मतदान होना है. हालांकि, अली अनवर का कार्यकाल अप्रैल, 2018 में ही समाप्त हो रहा था, जबकि शरद यादव का कार्यकाल जुलाई, 2022 तक है.
शरद यादव का मामला कोर्ट में लंबित होने की वजह से उनकी सीट को लेकर ऊहापोह है.- सीएम, डिप्टी सीएम, राबड़ी देवी व मंगल पांडे का भी खत्म हो रहा कार्यकाल : मई में ही सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह सहित 11 सदस्यों का विधान परिषद में कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इनमें जदयू के उपेंद्र प्रसाद, नरेंद्र सिंह, भीम सिंह, रामाश्रय प्रसाद, भाजपा के लालबाबू प्रसाद और सत्येंद्र नारायण सिंह के नाम शामिल हैं. इन खाली होने वाली सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया भी फरवरी में ही एक साथ प्रारंभ हो जायेगी.
– लोकसभा की एक व विधानसभा की दो सीटें निधन से रिक्त: सूबे में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटें सदस्यों के निधन के कारण रिक्त हो गयी हैं. इनमें अररिया के राजद सांसद मो तस्लीमुद्दीन, भाजपा के भभुआ विधायक आनंद भूषण पांडेय व जहानाबाद के राजद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव शामिल हैं. लोक प्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक लोकसभा या विधानसभा की रिक्त सीट पर छह माह के अंदर चुनाव कराना आवश्यक है.
निधन के बाद रिक्त सीटों पर कहीं बेटे की तो कहीं पत्नी की दावेदारी
लोकसभा की एक व विधानसभा की दोनों खाली सीटों को लेकर अभी से घमासान शुरू हो गया है. नेताओं ने पार्टियों के समक्ष दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. लोकसभा की अररिया सीट पर तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम दावा ठोक रहे हैं.
हालांकि वे वर्तमान में जोकीहाट से जदयू के विधायक हैं, लेकिन उनसे इस्तीफा देकर राजद से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही हैं. इस सीट पर भाजपा की तरफ से पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह प्रमुख दावेदार बताये जा रहे हैं, लेकिन पूर्व विधायक जनार्दन यादव, राजेंद्र गुप्ता, दिलीप जायसवाल व शाहनवाज हुसैन के नामों की भी चर्चा है.
विधानसभा की सीटों में जहानाबाद से स्व मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र सुदय यादव को राजद से टिकट देने को लेकर विचार चल रहा है. यहां से पिछली बार एनडीए से रालोसपा कोटे के प्रवीण कुमार मुख्य विपक्षी उम्मीदवार थे, लेकिन रालोसपा में दो फाड़ हो जाने की वजह से एनडीए की तरफ से जदयू कोटे से पूर्व विधायक अभिराम शर्मा को टिकट मिलने की बात कही जा रही है.
भभुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक स्व आनंद भूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को भाजपा अपना उम्मीदवार बना सकती है. इस सीट पर राजद की तरफ से जातीय समीकरण के हिसाब से अंजनी सिंह व सिद्धेश्वर कुशवाहा, जबकि बसपा से भरत बिंद की चर्चा है. पिछली बार जदयू के प्रमोद सिंह यहां मुख्य विपक्षी उम्मीदवार थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel