पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी मंगल पांडेय ने बड़ा खुलासा किया है, मंगल पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और इसके पीछे एक व्यक्ति की रणनीति का बहुत बड़ा हाथ है. हिमाचल प्रदेश का प्रभारी होने के नाते जीत पर खुशी जाहिर करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि रिजल्ट काफी सुखद और और इस मौके पर मैं हिमाचल की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
मंगल पांडेय ने इस जीत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बड़ी भूमिका को मानते हुए कहा कि दोनों प्रदेशों में जीत के लिए अमित शाह जी की रणनीति काम आयी. उन्होंने कहा कि अमित शाह जी ने जो संगठनात्मक रणनीति और प्रदेश प्रभारी के रूप में जो उनका गाइडलाइन और निर्देश मिला, वहीं जीत का कारण बना. श्री पांडेय ने कहा कि अमित शाह के निर्देशन में ही पार्टी ने बेहतर परिणाम पाया है.
मंगल पांडेय ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते मेरे लिए संगठन की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण रही है और भाजपा के हर एक कार्यकर्ता के साथ ऐसा ही होता है. चुनाव काफी नजदीक होने के कारण बिहार आने के बजाय मैंने छठ पर्व भी हिमाचल प्रदेश में ही मनाया था. मंगल पांडेय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने राजशाही और माफिया राज के खिलाफ वोट किया है और नरेंद्र मोदी के साथ चलने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें-
गलत साबित हुई लालू की भविष्यवाणी, गुजरात चुनाव को लेकर किये थे बड़े-बड़े दावे, पढ़ें