14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अध्यक्ष का नीतीश पर वार, कहा- मोदी की भाषा बोल रहे हैं

पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष का पद किसी खास परिवार एवं आदमी के लिये तय है. कादरी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की भाजपा के साथ गठबंधन बनाने के […]

पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष का पद किसी खास परिवार एवं आदमी के लिये तय है. कादरी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की भाजपा के साथ गठबंधन बनाने के बाद लोकतांत्रिक सोच भी बदल गयी है और वे नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा की भाषा बोलने लगे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में धर्म के आधार पर पद एवं टिकटों का बंटवारा नहीं होता है और अहमद पटेल अभी हाल में ही गुजरात से राज्यसभा सदस्य बने हैं. उन्होंने कहा कि देश राहुल गांधी के युवा नेतृत्व को स्वीकार कर रहा है. इससे पूर्व, नीतीश कुमार ने लोक संवाद के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था कि पार्टी में नंबर एक का पद वहां पहले से ही तय होता है. नीतीश ने कहा था कि पार्टी में दूसरे और उसके नीचे के पदों के लिए सिर्फ चुनाव होता है. नीतीश ने यह भी कहा था कि यही कांग्रेस पार्टी का संस्कार है. उन्होंनेबोला था कि कांग्रेस में नंबर एक का पद नेहरू -गांधी परिवार के व्यक्तियों के लिए ही पहले से तय है

गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिरों में लग रहे दौरे पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि वोटों के लिए लोग कहीं भी चले जाते हैं मगर इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि, उन्होंने इस बात को लेकर सवाल उठाया था कि आखिर क्यों कांग्रेस ने गुजरात में मुसलमानों को कम टिकट दिया है और क्यों मुस्लिम नेताओं को मंच पर बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-
पद्मावती के विरोधी बने शत्रुघ्न सिन्हा, PM मोदी-स्मृति ईरानी और भंसाली पर बोला हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें