Table of Contents
Adivasi Congress: ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के चेयरमैन डॉ विक्रांत भूरिया ने राज उरांव को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) के आदिवासी कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह झारखंड प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ सहयोग करेंगे और उनको ही रिपोर्ट करेंगे. डॉ विक्रांत भूरिया की ओर से इसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को बी दी गय है. उनसे कहा गया है कि वे राज उरांव का सहयोग करें.
आदिवासी कांग्रेस के सबसे कम उम्र के वर्किंग चेयरमैन
राज उरांव (36) आदिवासी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनने वाले सबसे कम उम्र के नेता हैं. उन्होंने बीटेक और इतिहास की डिग्री ली है. शुरू से कांग्रेस में सक्रिय रहे. छात्र संगठन एनएसयूआई, युवा कांग्रेस में भी सक्रिय रहे. उन्होंने छात्र नेता के रूप में विद्यार्थियों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया.
कांग्रेस की विचारधारा को जनता के बीच ले जायेंगे – राज उरांव
राज उरांव ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, के राजू, डॉ विक्रांत भूरिया और केशव महतो कमलेश सरीखे नेताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. वह कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभायेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Adivasi Congress: अमर उरांव के सुपुत्र और फागु उरांव के पोते हैं राज उरांव
राज उरांव झारखंड प्रदेश कांग्रेस की रांची जिला इकाई के अध्यक्ष रहे अमर उरांव के सुपुत्र हैं. अमर उरांव के निधन के बाद से राज उरांव सामाजिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय हैं. राज उरांव अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के व्यक्ति हैं, जो कांग्रेस पार्टी में सक्रिय हैं. उनके पिता अमर उरांव रांची के जिलाध्यक्ष रहे हैं. उनके दादा फागु उरांव भी कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे.
फागु उरांव के घर से 1962 में निकली थी पहली सरहुल शोभायात्रा
झारखंड में पहली सरहुल शोभायात्रा वर्ष 1962 में फागु उरांव के घर से ही निकली थी. फागु उरांव करमटोली में होटल चलाते थे. उस वक्त रांची ग्रामीण इलाका था और करमटोली सबसे बड़ा बाजार हुआ करता था. कार्तिक उरांव जब विदेश से लौटे, तो फागु उरांव ने उन्हें बैलगाड़ी में बैठाकर ले गये थे.
इसे भी पढ़ें
SIR को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बनाया मास्टर प्लान, बूथ पर तैनात होंगे 29 हजार एजेंट
झारखंड कांग्रेस की महिला इकाई में बड़ा बदलाव, रमा खलखो बनीं नयी अध्यक्ष, गुंजन सिंह की छुट्टी
कांग्रेस की बैठक में संगठन सृजन, संवैधानिक मूल्यों और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा

