16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIR को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बनाया मास्टर प्लान, बूथ पर तैनात होंगे 29 हजार एजेंट

SIR Campaign: कांग्रेस ने झारखंड में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान को सफल बनाने के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी 15 दिसंबर तक 29 हजार बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति करेगी. जिलों और प्रखंड स्तर पर संगठन मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने बूथ स्तर पर टीम बनाने और चुनावी रणनीति तेज करने का निर्देश दिया है.

SIR Campaign, रांची : कांग्रेस पार्टी ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान को लेकर संगठनात्मक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने झारखंड में इस अभियान को सफल बनाने के लिए 29 हजार बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करने का लक्ष्य तय किया है. कांग्रेस ने जिलों और प्रखंड स्तर पर टीम गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पार्टी ने तय किया है कि 15 दिसंबर तक सभी बीएलए की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

संगठन को बूथ स्तर पर किया जाएगा मजबूत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को रांची में आयोजित बैठक में स्पष्ट किया कि एसआईआर अभियान केवल पार्टी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का एक बड़ा राजनीतिक अभियान है. बैठक में प्रभारी ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा ताकि आगामी चुनावों में बेहतर रणनीति बनाई जा सके.

Also Read: नया आधार बनवाने के लिए अब PAN नहीं चलेगा, इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य

वोट बैंक को साधने की तैयारी

बैठक में बताया गया कि पार्टी ने पहले चरण में उन इलाकों को चिन्हित किया है, जहां मतदाता संख्या अधिक है. कांग्रेस नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को बूथों पर सक्रिय रहने और जनसंपर्क बढ़ाने का निर्देश दिया है. संगठन ने कहा कि बीएलए की नियुक्ति से बूथ स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत होगी.

रैली छोड़ जिम्मेदारी पर जोर

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अब समय रैली करने का नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों को निभाने का है. जिले के तमाम पदाधिकारियों को साफ निर्देश दिया गया है कि वे बूथ स्तर के कार्यक्रमों, प्रशिक्षण और संगठन विस्तार पर ध्यान दें. अभियान के दौरान हर जिले में जनसमस्याओं को दर्ज किया जाएगा और उन्हें सरकार तक पहुंचाने की पहल की जाएगी. कांग्रेस ने दावा किया कि एसआईआर अभियान से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी. साथ ही युवाओं व महिलाओं की भागीदारी बड़े पैमाने पर सुनिश्चित की जाएगी. पार्टी ने कहा कि सभी जिलों में अभियान की मॉनिटरिंग होगी और नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी.

Also Read: झारखंड के 64 लाख मरीजों को बड़ा तोहफा, अब 15 लाख रुपये तक का इलाज हो सकेगा फ्री!

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel