19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री अरविंद के महासमाधि दिवस पर हुई श्रद्धांजलि सभा

श्रीअरविंद महिला कॉलेज में आज दार्शनिक, योगी और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान चिंतक श्री अरविंद के महासमाधि दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में आज दार्शनिक, योगी और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान चिंतक श्री अरविंद के महासमाधि दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर, दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुमाला सिंह सहित सभी संकाय सदस्यों और छात्राओं ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि श्री अरविंद ने आध्यात्मिक चेतना और राष्ट्रीय जागरण के माध्यम से आधुनिक भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी विचारधारा आज भी हर युवा के लिए प्रेरणास्रोत है. दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुमाला सिंह ने श्री अरविंद के समन्वित योग और मानव विकास के विचारों को याद करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्ति नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का समग्र विकास होना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान श्री अरविंद के जीवन, दर्शन और साहित्य पर भी विचार-विमर्श किया गया. अंत में, उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र और मानवता के प्रति उनके योगदान को स्मरण करते हुए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel