22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सृजन घोटाला पर बोले लालू, नीतीश और सुशील मोदी के खिलाफ केस दर्ज होने तक चैन से नहीं बैठेंगे

पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरउपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ जब तक कथित सृजन घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो जाती वह चैन से नहीं बैठेंगे. लालू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सृजन घोटाला मामले की जानकारी नीतीश कुमार और सुशील […]

पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरउपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ जब तक कथित सृजन घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो जाती वह चैन से नहीं बैठेंगे. लालू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सृजन घोटाला मामले की जानकारी नीतीश कुमार और सुशील मोदी को पहले से हीथी.

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं अपने छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी के साथमंगलवारको पटनामें पत्रकारों को संबोधित करते हुए लालू यादव नेयहबातें कहीं. राजद सुप्रीमो ने कहा कि नीतीशकुमार और सुशील मोदी के खिलाफ जबतक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो जाती हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. लालू ने सवाल करते हुए कहा किइसमामले में नीतीश और सुशील के खिलाफ अबतक प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गयी.

वहीं सृजन घोटाले को लेकर भागलपुर जिले मेंबीते रविवार को आयोजित राजद की रैली को नीतीश के आत्मघाती नुक्कड नाटक की संज्ञा दिए जाने पर लालू ने कहा, उनके आत्मघाती कहने का हमने यही मतलब निकाला है कि वह चेतावनी दे रहे हैं. अब इस चेतावनी में कौन कौन लोगों और तत्वों को इस्तेमाल करेंगे, उसका हम मुकाबला करेंगे. हम जनता के प्रतिनिधि हैं और हमारी पार्टी विपक्ष में है. जनता जानना चाहती है. पब्लिक डोमेन में आपको घोटाले का जवाब देना होगा, नीतीश कुमार जी पल्टू बाबू.

लालू यादव ने नीतीश पर इस घोटाले की पहले से जानकारी होने और उसे 27 दिनों तक जनता से छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गत 10 जुलाई को भागलपुर प्रशासन का चेक बैंक से लौटने लगा था और यह सिलसिला 29 जुलाई तक चला. उन्होंने कहा कि इस मामले को पब्लिक डोमेन में सबसे पहले स्वयं लाने का दावा करने वाले नीतीश को जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने 27 दिनों तक इस मामले को छुपाया क्यों. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी राशि की यह लूट नीतीश और सुशील की जानकारी में थी.

राजदसुप्रीमो ने नीतीश पर इस मामले को रफा दफा करने के लिए इसकी जांच का जिम्मा शुरू में सृजन संस्था के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले पुलिस पदाधिकारी को सौंपने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यह पता चल गया था कि अब क्या होने वाला है इसलिए उन्होंने इस अवधि के दौरान महागठबंधन से नाता तोड़ने से पहले लगातार दिल्ली जाना शुरू कर दिया.

लालू ने कहा कि वे (नीतीश) मर्यादा का पाठ पढ़ाते हैं, ऐसा लगता है जैसे कि नीतीश कुमार हमारे हेडमास्टर हैं. हम पॉलिटिकल साइंस के विद्यार्थी हैं. वे इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हैं, और ये विद्या तो उन्हें नहीं आती. ये घपला में जो तुम इंजीनियरिंग किये हो, उसमें तो तुमको महारत हासिल है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि राजद घोटाले को उजागर करे. तेजस्वी ने इस मामले की सीबीआइ द्वारा निष्पक्ष जांच किये जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी इसकी जांच की निगरानी के लिए उच्चतम न्यायालय निश्चित तौर पर जायेगी. उन्होंने नीतीश से यह भी पूछा कि उनके उस संकल्प का क्या हुआ जिसमें उन्होंने इस मामले के आरोपियों को पाताल से भी ढूंढ निकाले का दावा किया था.

ये भी पढ़ें… नीतीश के खिलाफ लड़ाई में शरद को दोहरा झटका, JDU पर दावा खारिज, अब राज्यसभा सदस्यता भी जायेगी!

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel