21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर जुबानी जंग तेज, राजद को भाजपा की नसीहत

पटना : बिहार में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को पटना आ रहे है. बिहार में जदयू और भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदीपहलीबारप्रदेश का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर सूबे में जुबानी जंग तेज हाे गयी है. राजद सुप्रीमो […]

पटना : बिहार में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को पटना आ रहे है. बिहार में जदयू और भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदीपहलीबारप्रदेश का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर सूबे में जुबानी जंग तेज हाे गयी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जहां एक ओर उनके इस कार्यक्रम को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री यहां बाढ़ के बहाने हवाखोरी करने आ रहे हैं. वहीं भाजपा ने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा किलालूयादव को बिहार के लोगों से मतलब नहीं है, उन्हें सिर्फ बेनामी संपत्ति से मतलब है. भाजपा ने राजदकी ओर से आयोजित 27 अगस्त रैलीको लेकर लालू पर पलटवार करते हुए कहा कि यह रैली भाजपा भगाओं नहीं, बल्कि बेनामी संपत्ति बचाओ रैली हो गयी है.

बाढ़ तोहै बहाना : लालू
पटना में संवाददाता सम्मेलनकेदौरान बुधवार को राजदसुप्रीमो ने कहा, पीएम मोदी बाढ़ पीड़ित लोगों को देखने बिहार आ रहे हैं. यह सब नौटंकी है, बाढ़ तो बहाना है. बाढ़ का पानी जब उतर गया है, तब पीड़ितों को देखने आ रहे हैं.लालूयादव नेहमलातेजकरतेहुएआगे कहा किपीएम बुनियादी बातों को देखने नहीं,हवाईदौरे के लिएबिहार आ रहे हैं.

सीएम नीतीश परभी निशाना
लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधतेहुए बिहार में इस साल बाढ़ के आने के कारणों का जिक्र करते हुए कहा, बांध टूटने के कारण इस साल बाढ़ आयी. उन्होंने कहा कि इस साल बांध मरम्मत के नाम पर बहुत घोटाला हुआ. लालू यादव ने कहा, लोग मारे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री बाढ़ बचाव की तैयारी करने की बजाय कुर्सी की जोड़-तोड़ और छवि का डेंट-पेंट करने में लगे थे. माना कि बाढ़ प्राकृतिक आपदा है, लेकिन सरकार हर वर्ष बाढ़ और कटाव के नाम पर तटबंध निर्माण में हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन उसकी उपयोगिता जमीन पर नहीं दिखती, बाढ़ के नाम पर भी घोटाला हुआ है.

भाजपा का पलटवार, 27 अगस्त की रैली को स्थगित करें लालू
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश में बाढ़ के हालात को देखते हुए लालू प्रसाद से 27 अगस्त की रैली स्थगित करने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस समेत विपक्षी दलों से भी अपील की है कि वे आपदा की इस घड़ी में रैली में भाग न लें और बाढ़पीड़ितों के लिए मदद करें. उन्होंने कहा कि बिहार बाढ़ से गुजर रहा है और डेढ़ करोड़ की आबादी प्रभावित हुई है. ऐसे में लालू प्रसाद से यही अपील है कि विपदा की इस घड़ी में 27 अगस्त की रैली को स्थगित कर दें. रैली बाद में भी हो सकती है. वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें और राहत कार्य में सरकार की मदद करें.

लालू को बिहार के लोगों से नहीं है मतलब : सुमो
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद फिलहाल राहत कार्य के बजाय गांव-गांव घूम कर रैली के लिए भीड़ जुटाने का काम कर रहे हैं. यह उनकी संवेदनहीनता को दिखलाता है कि उन्हें बिहार के लोगों से मतलब नहीं है, सिर्फ बेनामी संपत्ति से मतलब है. यह रैली भाजपा भगाओं नहीं, बल्कि बेनामी संपत्ति बचाओ रैली हो गयी है.

26 को पीएम मोदी व नेपाल के पीएम का बिहार दौरा
बिहार में 26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा दोनों बिहार दौरे पर आ रहे हैं. हालांकि, दोनों के बिहार आने के मकसद अलग-अलग हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां प्रदेश में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वहीं, नेपाल के पीएम गया पहुंच कर पहले विष्णु पद मंदिर जायेंगे. इसके बाद बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर का भी दर्शन करेंगे.

पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया स्थित चूनापुर एयरफोर्स बेस स्टेशन पर दोपहर करीब 12 बजे वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचेंगे. इसके बाद वह वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से पूरे बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद वह पटना आयेंगे और अधिकारियों के साथ बाढ़ की मौजूदा स्थिति और राहत कार्य की गहन समीक्षा करेंगे. इसके बाद देर शाम तक वह पटना से नयी दिल्ली लौट जायेंगे. दोपहर का भोजन पीएममोदी बिहार में ही सीएमनीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएमसुशीलमोदी के साथ करेंगे. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इनके कार्यक्रम की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

नेपाल के पीएम का कार्यक्रम
वहीं, अब तक की सूचना के अनुसार, नेपाल के पीएम का सिर्फ गया व बोधगया में दर्शन करने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह लौट जायेंगे. अब तक उनके आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा प्राप्त नहीं हुई है. मुख्य रूप से गया में तीर्थाटन और भ्रमण के लिहाज से ही वह आ रहे हैं. किसी तरह की बैठक या अन्य मुद्दों पर राज्य सरकार से मिलने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.

सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
सूबे में एक ही दिन दो पीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को खासतौर से चाक-चौबंद कर दी गयी है. पुलिस मुख्यालय ने गया जिले में 700 और पूर्णिया जिले में 500 अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. सभी संवेदनशील स्थानों की चौकसी काफी बढ़ा दी गयी है और सभी संबंधित थानों को निरंतर पैट्रोलिंग करने को कहा गया है. इसके अलावा पटना में पांच हजार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किये गये हैं, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे. तीनों जिलों में जवानों की अतिरिक्त संख्या में तैनाती के बाद सुरक्षा के सभी मानक का पालन करने का सख्त निर्देश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है. किसी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग मुख्यालय के स्तर से सीधे तौर पर की जा रही है.

बिहार में बाढ़ से अब तक 367 की मौत
बिहार में बाढ़ से अब तक 367 हो गयी है तथा बाढ़ से 19 जिलों की एक करोड 58 लाख 30 हजार आबादी प्रभावित हुई है. बाढ़ के कारण सबसे अधिक अररिया में 80 लोग की मौत की खबर है. एनडीआरएफ की 28 टीम 1152 जवानों एवं 118 वोट के साथ, एसडीआरएफ की 16 टीम 446 जवानों एवं 92 वोट के साथ तथा सेना की 7 कालम 630 जवानों और 70 बोट के साथ बचाव एवं राहत कार्य में जुटी हुई हैं. राज्य सरकार के द्वारा बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. अब तक 7,66,357 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और 696 राहत शिविरों में 2,29,097 व्यक्ति शरण लिए हुए हैं.

ये भी पढ़ें… लालू की रैली से मायावती के बाद अब सोनिया-राहुल ने भी बनायी दूरी!

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel