25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना: हाइपरटेंशन और डायबिटीज पर नियंत्रण जरूरी, तभी स्वस्थ बनेगा भारत: डॉ. बीबी भारती

पटना: फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पटना में शनिवार को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के मौके पर एक निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बीबी भारती ने कहा, "यदि भारत को स्वस्थ बनाना है, तो हमें उच्च रक्तचाप और डायबिटीज जैसी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण करना होगा.

पटना: फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पटना में शनिवार को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के मौके पर एक निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में विशेष रूप से उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) और हृदय रोग से पीड़ित मरीजों की जांच की गई. शिविर में 150 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें कई नए हाइपरटेंशन मरीजों की पहचान की गई. उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गईं और नियमित जांच, दवा का निरंतर सेवन तथा डॉक्टर से संपर्क में रहने की सलाह दी गई.

शिविर में जांच करते डॉक्टर
शिविर में जांच करते डॉक्टर

लोगों को मालूम ही नहीं  कि वे हाइपरटेंशन के शिकार: डॉ. बीबी भारती

इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बीबी भारती ने कहा, “यदि भारत को स्वस्थ बनाना है, तो हमें उच्च रक्तचाप और डायबिटीज जैसी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण करना होगा.” उन्होंने बताया कि भारत में 25 प्रतिशत से अधिक लोगों को यह जानकारी ही नहीं होती कि वे हाइपरटेंशन के शिकार हैं. वहीं, एक चौथाई लोग दवा छोड़ देते हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इसी तरह 25 प्रतिशत लोग हाइपरटेंशन इलाज के गोल को हासिल नहीं कर पाते हैं. 

शिविर में जांच करते डॉक्टर
शिविर में जांच करते डॉक्टर

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साल दर साल हृदय रोगियों की संख्या में हो रहा इजाफा

डॉ. भारती ने बताया कि देश में तकनीक और इलाज की सुविधाएं बढ़ने के बावजूद बदलती जीवनशैली के कारण हाइपरटेंशन की समस्या कम नहीं हो रही है, बल्कि साल दर साल हृदय रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि खराब जीवनशैली के साथ-साथ इसके जेनेटिक कारण भी होते हैं, और यह बीमारी हृदय की धमनियों, किडनी, मस्तिष्क, अंत और हृदय को नुकसान पहुंचा सकती है. शिविर में मरीजों को  जागरूकता के लिए परामर्श भी दिया गया. शिविर में मुफ्त ओपीडी की सेवाएं दे रहे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुशांत पाठक, डॉ. सरोज कुमार मिश्रा और डॉ. विकास तथा जनरल फिजिशियन डा कुमार अभिषेक ने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले तीन घंटे के दौरान होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से शुरू करके राजस्थान पत्रिका से होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel