Bihar Train News: भागलपुर से हंसडीहा के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. रेलवे ने भागलपुर-हंसडीहा के बीच चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को तीन दिनों के लिए रद्द करने का फैसला लिया है. यह निर्णय रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य को लेकर लिया गया है. आरओबी के लिए गर्डर लगाने का काम किया जाना है, जिस कारण ट्रेन परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा.
रेलवे प्रशासन के अनुसार यह कार्य मालदा मंडल के अंतर्गत आने वाले भागलपुर-टिकानी सिंगल लाइन खंड में किया जाएगा. इस दौरान सुरक्षा और टेक्निकल कारणों से ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेना जरूरी हो गया है. यह ब्लॉक तीन अलग-अलग दिनों में सीमित समय के लिए रहेगा.
ब्लॉक का समय इस प्रकार तय किया गया है
- 09 जनवरी 2026 को दोपहर 12:50 बजे से 3:50 बजे तक (3 घंटे)
- 10 जनवरी 2026 को 1:15 बजे से 3:45 बजे तक (ढाई घंटे)
- 11 जनवरी 2026 को भी 1:15 बजे से 3:45 बजे तक (ढाई घंटे)
कब तक नहीं चलेगी ट्रेन?
इन ब्लॉक के कारण 73444/73443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन को 09, 10 और 11 जनवरी 2026 को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
रेलवे ने बताया कब लिया जाएगा ब्लॉक?
रेलवे ने बताया है कि ब्लॉक का समय इस तरह तय किया गया है कि बड़ी और महत्वपूर्ण ट्रेनों पर कम से कम असर पड़े. ब्लॉक 22309 अप हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के गुजरने के बाद ही लिया जाएगा, ताकि लंबी दूरी के यात्रियों को परेशानी न हो.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. रेलवे ने इस अस्थायी असुविधा के लिए यात्रियों से खेद भी व्यक्त किया है और कहा है कि यह काम यात्रियों की भविष्य की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.
Also Read: School Closed: बिहार के इन 5 जिलों के स्कूलों में बढ़ीं छुट्टियां, DM ने जारी किया आदेश

