7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव में शिक्षा का जलाया जा रहा अलख

बुद्धिजीवी विचार मंच का शिक्षा जागरूकता अभियान जारी

बुद्धिजीवी विचार मंच का शिक्षा जागरूकता अभियान जारी फोटो कैप्शन- गांव में जागरूकता अभियान में शामिल सदस्य प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले में एक दशक पूर्व से बुद्धिजीवी विचार मंच की ओर से शिक्षा जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है. प्रत्येक सप्ताह के निर्धारित रविवार को शिक्षा जागरूकता अभियान के लिए समय सुनिश्चित किया गया है. इसी कड़ी में रविवार एक जून 2025 को बुद्धिजीवी विचार मंच का सिलसिले वार कारवां के अंतर्गत अकबरपुर प्रखंड स्थित लखमोहना गांव में प्रभातफेरी निकली गयी. पूर्व की भांति दो दिन पूर्व ही प्रभातफेरी को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों की एक बैठक की गयी थी. उक्त प्रभातफेरी में बच्चे और अभिभावक काफी प्रसन्न व सक्रिय दिख रहे थे. लखमोहना पूर्व से ही संपन्न गांव रहा है, जहां सरकारी प्राथमिक विद्यालय, सड़क और बिजली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहा है. यहां के लोग पूर्व से बड़े सजग रहे हैं. कुछ कमी दिखाई पड़ी, तो वह थी उच्च स्तरीय शिक्षा की कमी. इसी कमी व खाई को पाटने के दृष्टिकोण से लखमोहना गांव में शिक्षा जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. उक्त मंच के द्वारा लगातार संचालित अभियान में बुद्धीजीवि विचार मंच की संरक्षक डॉ सुनीति कुमार, संयोजक अवधेश कुमार, सह संयोजक डॉ राजू रंजन, अजय कुमार, रामविलास यादव, मथुरा पासवान, दिलीप पासवान, अविनाश कुमार, व्यास यादव आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया. लोगों ने कहा कि आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में शिक्षा का नया दीप जलेगा. इस संबंध में डॉ सुनीति कुमार ने कहा कि नवादा जिला समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक क्षेत्र पिछड़ेपन का शिकार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel