26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता ने पुराने चेहरे पर जताया ज्यादा भरोसा

मतगणना के बाद पैक्स प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच कहीं खुशी, कहीं गम

रजौली़ अनुमंडल के चार प्रखंडों रजौली, सिरदला, मेसकौर एवं गोविंदपुर में पैक्स चुनाव के बाद इंटर विद्यालय रजौली में सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना बुधवार की मध्य रात्रि 12 बजे तक चली. मतगणना के बाद हार-जीत का फैसला सामने आने के बाद प्रत्याशियों एवं समर्थकों के बीच कहीं खुशी, कहीं गम देखा गया. हालांकि, मतगणना के बाद चारों प्रखड की अधिकांश पंचायतों में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष ही पुनः पैक्स अध्यक्ष के रूप में चुने गये. रजौली की नगर पंचायत समेत ग्राम पंचायतों में विजेता व उपविजेता अध्यक्ष पद के उम्मीदवार -नगर पंचायत से रामनंदन सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनीता कुमारी से 243 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -बहादुरपुर पंचायत से विक्रम कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप कुमार से 12 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -मुरहेना पंचायत से वीरेंद्र कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष वर्मा से 125 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -अमावां पूर्वी पंचायत से रजनीकांत रवि अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंद्रदेव प्रसाद यादव से 938 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -रजौली पश्चिमी पंचायत से अमित कुमार अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कुंदन कुमार से 170 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -लेंगुरा पंचायत से पवन कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमल किशोर बिंदु से 447 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -सवैयाटांड़ पंचायत से रियाजुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुख्तार आलम से 39 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -रजौली पूर्वी पंचायत से अनिल प्रसाद सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नंदकिशोर यादव से 193 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -अंधरबारी पंचायत से राजेश कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार गुप्ता से 389 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -चितरकोली पंचायत से रविंद्र यादव उर्फ बबलू यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बालेश्वर यादव से 288 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -फरका बुजुर्ग पंचायत से ध्रुव कुमार त्रिवेदी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कारू प्रसाद यादव से 416 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -अमावां पश्चिमी पंचायत से रामाशीष कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार से 18 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -धमनी पंचायत से विनय कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामस्वरूप प्रसाद से 183 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -सिरोडावर पंचायत से संतोष कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र यादव से 16 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -हरदिया पंचायत के राजेंद्र प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रंजीत कुमार से 47 मत अधिक लाकर विजयी हुए. – जोगियामारण पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के रूप में अमरेंद्र प्रसाद सिंह निर्विरोध चुने गए. सिरदला की 15 पंचायतों के विजेता व उपविजेता अध्यक्ष उम्मीदवार -अकौना पंचायत से राजकुमार प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र प्रसाद यादव से 10 मत लाकर विजयी हुए. -अब्दुल पंचायत से आरती कुमारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इन्द्रदेव कुमार से 76 मत अधिक लाकर विजयी हुई. -उपरडीह पंचायत से संतोष कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमोद कुमार से छह मत अधिक लाकर विजयी हुए. -खनपुरा पंचायत से संतोष कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शशिकांत कुमार से 293 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -घघट पंचायत से उमेश प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नरेश प्रसाद से 218 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -चौबे पंचायत से जगदेव कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रजेश कुमार विभु से 39 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -धिरौंध पंचायत से राजेश्वर प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुबोध कुमार से 45 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -खटांगी पंचायत से बाबूलाल सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुमंती देवी से 81 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -चौकिया पंचायत से नागेंद्र प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशुतोष रंजन से 734 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -बड़गांव पंचायत से अशोक कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ममता देवी से 198 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -लौंद पंचायत से सुरेश प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार से 138 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -सांढ़ मंझगावां पंचायत से ललन चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रवि रंजन से 141 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -राजन पंचायत से बिनोद सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी त्रिवेणी पंडित से 123 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -सिरदला पंचायत से राजेंद्र प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी धीरज कुमार से 269 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -बांधी पंचायत से विजय प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रिका यादव से 77 मत अधिक लाकर विजयी हुए. गोविंदपुर प्रखंड की नौ पंचायतों के विजेता व उपविजेता अध्यक्ष उम्मीदवार -गोविंदपुर पंचायत से तुलसी प्रसाद यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंटू कुमार से 177 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -बनिया बिगहा पंचायत से रामेश्वर प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जीरा देवी से 13 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -बकसौती पंचायत से कृष्ण प्रसाद यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जीरा देवी से 13 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -माधोपुर पंचायत से संजय कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आनंदी प्रसाद से 108 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -बुधवारा पंचायत से पंकज कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अविनाश कुमार से 94 मत अधिक लाकर विजयी हुए. – सरकंडा पंचायत से केवी यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरुण कुमार 75 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -भवनपुर पंचायत से चंद्रिका प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी धनंजय कुमार से 157 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -विशुनपुर पंचायत से उमेश यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार से 275 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -सुघड़ी पंचायत से सुरेश प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बालगोविंद प्रसाद से 65 मत अधिक लाकर विजयी हुए. मेसकौर की नौ पंचायतों के विजेता व उपविजेता अध्यक्ष उम्मीदवार -तेतरिया पंचायत के मनोज कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार से 140 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -अकरी पाण्डेय बिगहा पंचायत से मो फिरोज अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूनम कुमारी से 44 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -बीसीआइत पंचायत से प्रमोद कुमार पंकज अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शोभा कुमारी से 192 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -बड़ोसर पंचायत से राजेश कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मो आसिफ अली से 429 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -रसलपुरा पंचायत से अलखदेव प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जगेशर प्रसाद से 47 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -बीजू बिगहा पंचायत से खलील खान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कारी देवी से 450 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -मेसकौर पंचायत से रामानंद प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नरेश कुमार से 152 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -सहवाजपुर सराय पंचायत से अखिलेश सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूनम कुमारी से 318 मत अधिक लाकर विजयी हुए. -मिर्जापुर पंचायत से मो खुर्शीद खां अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उमेश प्रसाद यादव से 199 मत अधिक लाकर विजयी हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें