पकरीबरावां.
धमौल थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वाटियों की पहचान लखन यादव व अशोक यादव के रूप में हुई. दोनों रेबी यादव के पुत्र है. बड़ी गुलनी के निवासी हैं. थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी था. इसके आलोक में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे आरोपितों की धर-पकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत यह कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऐसे अभियानों में तेजी लायी जायेगी और किसी भी फरार अभियुक्त को बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है