24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निबटाएं : डीएम

बैठक में न्यायालय में लंबित वादों के शीघ्र निष्पादन व अभियोजन की प्रभावशीलता को सुदृढ़ बनाने पर जोर

बैठक में न्यायालय में लंबित वादों के शीघ्र निष्पादन व अभियोजन की प्रभावशीलता को सुदृढ़ बनाने पर जोर

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

अभियोजन संबंधी एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य न्यायालय में लंबित वादों के शीघ्र निष्पादन और अभियोजन की प्रभावशीलता को सुदृढ़ बनाना था. डीएम ने सभी लोक अभियोजकों को निर्देशित किया कि वे लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि निष्पादन दर बढ़ाने के लिए सुनियोजित एवं प्रभावी रणनीति अपनायी जाये. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक माह अभियोजन प्रगति की समीक्षा की जायेगी एवं प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी. उन्होंने अभियोजकों से लंबित वादों की गहन समीक्षा कर प्रक्रिया में आ रही बाधाओं की पहचान कर शीघ्र समाधान करने की अपील की. उन्होंने सभी अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने का संदेश दिया.

थानेदार साक्ष्य समय पर उपलब्ध कराएं

इस अवसर पर एसपी अभिनव धीमान ने अभियोजन की सफलता में पुलिस व अभियोजकों के बीच समन्वय को अत्यंत आवश्यक बताया. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि न्यायालय से संबंधित सभी साक्ष्य समय पर उपलब्ध कराएं. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि धारा 409 के अंतर्गत कई मामलों में गवाहों की अनुपस्थिति के कारण आरोपित रिहा हो जाते हैं. अतः गवाहों की समय पर उपस्थिति को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. बैठक में जिला विधि शाखा प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंहा, उत्पाद अधीक्षक, लोक अभियोजक, सहायक प्रशासी पदाधिकारी महेश रजक, अपर लोक अभियोजक, विशेष अभियोजक (पॉक्सो, एनडीपीएस, एससी/एसटी) सहित जिले के सभी लोक अभियोजक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel