विशेष जन जागरूकता अभियान
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
अग्निशामलय अग्नि सुरक्षा से संबंधित विशेष जन जागरूकता अभियान प्रतिदिन चला रहा है. इस अभियान के अंतर्गत शहरों से गांव की गलियों तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान के दौरान सदर अनुमंडल अग्निशामलय ने 11 जगहों पर मॉकड्रिल व चार जगहों पर बैठक तथा पंपलेट वितरण का कार्यक्रम किया. इस दौरान आम जनता को सभी प्रकार के आग से बचने के उपाय व तरीके बताये गये. इस दौरान उड़सा वार्ड 18, विपुरा वार्ड 11, सोनसिहारी पंचायत, समेकित बाल विकास परियोजना नवादा वार्ड 18, ददौर पंचायत, भेलू बिगहा गांव, जगदीशपुर गांव, सराय गांव, डिहरी गांव, कोशी गांव में वार्ड आठ और नौ, सिमरिडी गांव में वार्ड एक, गणेश नगर में वार्ड पांच, सलैया गांव में वार्ड 11 में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है