23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा विधि महाविद्यालय को नैक से मिली मान्यता : डॉ डीएन मिश्रा

नैक ने विधि महाविद्यालय को दिया उत्कृष्ट सीजीपीए और ग्रेडिंग

नैक ने विधि महाविद्यालय को दिया उत्कृष्ट सीजीपीए और ग्रेडिंग

कॉलेज प्रबंधन ने मनायी खुशी, चार सीजीपीए में कॉलेज को मिला 2.25 अंक के साथ बी ग्रेड

राज्य के दूसरा बेहतर विधि महाविद्यालय के रूप में स्थापित

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल ने अपनी जांच रिपोर्ट के आधार पर नवादा विधि महाविद्यालय नवादा को 2.25 सीजीपीए के साथ ही बी ग्रेड प्रदान किया है. इससे अब नवादा विधि महाविद्यालय ने बिहार के दूसरा बेहतर विधि महाविद्यालय के रूप में अपने को स्थापित कर लिया है. उक्त बातों की जानकारी नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसपी शाही, कुल सचिव तथा हमारे कॉलेज के मेंटर के रूप में काम कर रहे चाणक्य विधि महाविद्यालय पटना के डीन डॉ अजय कुमार का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि इस बेहतरी के लिए कालेज कर्मियों के साथ ही नवादा के बुद्धिजीवियों का भी बेहतर योगदान रहा है. डॉ डीएन मिश्रा ने बताया कि भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जैसी सर्वोच्च संस्था उसी कॉलेज को अनुदान देती है. इस कॉलेज की जांच नेशनल एसेसमेंट एंड एग्रीगेशन काउंसिल कर अपना बेहतर रिपोर्ट प्रदान करती है.

वर्चुअल तरीके से की गयी जांच

प्राचार्य ने बताया कि 19 तथा 20 मई को वर्चुअल तरीके से अचानक जांच की गयी, जिसमें जांच पदाधिकारी ने नवादा विधि महाविद्यालय के इंफ्रास्टेक्चर, भवन, उपस्कर, पुस्तकालय, पूर्व छात्रों की उपलब्धि, विधि विशेषज्ञ के जनरल, शैक्षणिक व्यवस्था के तहत शिक्षकों, विद्यार्थियों व शिक्षकेत्तर कर्मियों की गुणवत्ता, कॉलेज के ऑडिट व मैनेजमेंट जैसे सात मामलों की जांच कर ग्रेडिंग प्रदान की. उन्होंने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट ने उनके कॉलेज को बी ग्रेड प्रदान किया है.

जिले व युनिवर्सिटी के लिए गौरव की बात

प्राचार्य ने बताया कि 2.25 सीजीपीए प्रदान कर नवादा विधि महाविद्यालय को बी ग्रेड की जांच के मानक में उत्कृष्टता प्रदान किया जाना गौरव का विषय है. इसके लिए कॉलेज की प्राध्यापक प्रो नेहा कुमारी, आइक्यूएसी की सदस्य प्रो सपना राजमणि, ओएसडी संतोष कुमार, मूट कोर्ट के प्रभारी प्रो प्रशांत प्रकाश, प्रो श्याम किशोर मिश्रा, प्रो मिराज अहमद, प्रो शिव कुमार, प्रो संजीव कुमार आदि का विशेष योगदान रहा. उन्होंने कहा कि दिन-रात एक कर सारे कर्मचारी तथा प्राध्यापकों ने काम किया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से नामित यूआर धर्मेंद्र प्रसाद तथा शिक्षकों ने भी बेहतर योगदान किया. इस कारण आज कॉलेज इस मुकाम पर पहुंचा है. उन्होंने कहा कि पांच साल के लिए यह उत्कृष्ट बी ग्रेडिंग कॉलेज को प्रदान किया गया है, जो बिहार का दूसरा तथा मगध विश्व विद्यालय का प्रथम विधि कॉलेज है. उन्होंने कहा कि अपने बेहतर कार्य के बल पर अगली जांच रिपोर्ट में सर्वोत्कृष्ट ए ग्रेट हासिल कर नवादा के लोगों को जरूर गौरवान्वित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel