अग्निश्मन विभाग ने लोगों को किया जागरूक
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
सदर अनुमंडल अग्निशामालय ने अग्नि सुरक्षा संबंधित विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत कुल 10 जगहों पर मॉकड्रिल एवं तीन जगहों पर बैठक तथा पंपलेट वितरण का कार्यक्रम किया. इस दौरान आम जनता को आग से बचने के उपाय व तरीके को बताया गया. इस दौरान गांव के किसानों, आते-जाते लोगों और स्थानीय लोगों को जागरूक किया. जन जागरूकता अभियान के दौरान मोबारकपुर वार्ड 14, कादिरगंज वार्ड 01, माया बिगहा वार्ड 03, भटबिगहा वार्ड 04, गढ़ही वार्ड 05, मीनापुर वार्ड 05, रामगढ़ वार्ड 02, कोनियापार वार्ड 10, सहजपूरा वार्ड 15, रानी फर्नीचर वासोचक वार्ड 03, माफी वार्ड 09, पाली वार्ड 09, करमाटार वार्ड 03 में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है