पकरीबरावां. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खरॉट में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया. इसमें 31 मई को सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक राजीव रंजन को भावपूर्ण विदाई दी गयी. विद्यालय के शिक्षकों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक का स्वागत किया. इस दरम्यान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रंजन ने विद्यालय का संपूर्ण प्रभार विद्यालय के ही शिक्षक गुरदास पासवान को सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए थालपोस के सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रमौली सिंह ने प्रधानाध्यापक के कार्यकाल की सराहना की. कहा कि 26 फरवरी 1993 को इस विद्यालय में शिक्षक के रूप में योगदान दिया था. उनका लगभग 32 वर्षों का लंबा कार्यकाल काफी सकारात्मक और सराहनीय रहा. वहकीं, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने कहा की सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है, जिसका सबको पालन करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से मिले प्यार को वे आजीवन नहीं भूलेंगे. कार्य मौके पर विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार, सुनील कुमार, संत दयाल, कुमारी सरस्वती, दरख्शा अकरम, नाजिया प्रवीण आदि ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के कार्यों की सराहना की और उनकी लंबी उम्र की कामना की. मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के पुत्र व कौआकोल प्रखंड के पांडेयगंगौट पंचायत के मुखिया दीपक कुमार, शशिभूषण सिंह, रामनरेश कुमार, आनन्द मोहन सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है