व्यक्ति विशेष नहीं, कार्यकर्ता महत्वपूर्ण
जन जागृति फाउंडेशन के चुनावी प्रधान कार्यालय का उद्घाटनफाउंडेशन के संयोजक डॉ अनुज सिंह ने किया फीता काटकर शुभारंभ
प्रतिनिधि, नवादा.
नवादा के न्यू एरिया स्थित में जन जागृति फाउंडेशन के चुनावी प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यालय का उद्घाटन समाजसेवी सह जन जागृति फाउंडेशन के संयोजक डॉ अनुज सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान डॉ अनुज सिंह ने कहा कि यह प्रधान कार्यालय आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के लिए बनाया गया है. पिछले चार-पांच से महीनों से फाउंडेशन की ओर से लोगों के बीच घर-घर जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है. कार्यकर्ताओं के बलबूते पर ही चुनाव लड़े जाते हैं. नवादा में जन जागृति फाउंडेशन की जीत के लिए कार्य करना है. आज से चुनावी समर शुरू हो गया है. सभी कार्यकर्ता उसके लिए कमर कस लें. डॉ अनुज ने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को एकजुटता से कार्य करने की बात कही. उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नवादा के विकास को लेकर जन जागृति फाउंडेशन की ओर से लोगों को जागरूक करने का अत्यंत सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसका असर आने वाला विधानसभा चुनाव में अनुकूल होगा.मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मॉडर्न शैक्षिक समूह के सचिव डॉ शैलेश कुमार, समाजसेवी अनिल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी डॉ संजय कुमार, संजय कुमार सिंह लक्ष्मी पूजा समिति अध्यक्ष ओड़ो, पूर्व मुखिया पचाढ़ा पंचायत महेश कुमार, पूर्व मुखिया कोसला पंचायत रवींद्र सिंह, पूर्व मुखिया ओरैना विनोद कुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष भदोखरा उमेश कुमार सिंह, गोरेलाल सिंह समाय, मुकेश सिंह केना, देवराज पासवान, शफीर खान भदौनी, फैयाज अहमद उर्फ प्यारे, अनीश खान, मो सलीम, प्रमोद कुमार पसई, रामपदारथ सिंह, राजेश कुमार, पूर्व प्रबंधक सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

