मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से हो रहा काम
डीएम ने स्मारक निर्माण स्थल का किया निरीक्षणफोटो कैप्शन- निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से आंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण कार्यों का डीएम ने निरीक्षण किया. डीएम रवि प्रकाश ने नवादा नगर पर्षद के अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत आंबेडकर पार्क में चल रहे जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. इस योजना से 23 लाख 22 हजार 150 रुपये खर्च हो रहे हैं.इस परियोजना से होने वाले कार्य
1. दो वृताकार गजेबो (छायादार मंडप) का निर्माण.2. बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के चारों ओर पिलर बनाकर कैनोपी (छत) का निर्माण.3. चहारदीवारी की मरम्मत एवं रंग-रोगन.4. जल निकासी के लिए आंतरिक नालियों का निर्माण.5. आमजन के बैठने के लिए 10 बेंचों की स्थापना.6. समाहरणालय गेट की ओर से एक नया प्रवेश का निर्माण.7. पेयजल व्यवस्था में सुधार.8. पौधारोपण व पार्क का समग्र सौंदर्यीकरण.9. बाबा साहेब की मूर्ति के आधार (बेस) का सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण.10. मूर्ति के समीप एक छोटा मंच का निर्माण11. आवश्यकता अनुसार लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था.
ससमय कार्य का निष्पादन करेंजिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल आंबेडकर पार्क की खूबसूरती को बढ़ायेगी, बल्कि आमजनों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सौंदर्यपूर्ण सार्वजनिक स्थल प्रदान करेगी. इस दौरान बुडको नवादा के परियोजना निदेशक चंद्रदीप कुमार, उप परियोजना निदेशक कुंदन कुमार त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

