23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना ढके व अवैध चालान के गिट्टी लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

10 दिनों पूर्व की गयी थी कार्रवाई, फिर भी नहीं सुधर रही स्थिति

रजौली. थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी के समीप बिना ढके व अवैध चालान के गिट्टी लदे एक ट्रक को खनन निरीक्षण रुकैया खातून ने जब्त किया. साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाने को सुपुर्द किया. खनन निरीक्षक ने बताया कि सोमवार की संध्या दैनिक निरीक्षण के क्रम में चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर पहुंची. जांच चौकी से थोड़े दूर काराखुट मोड़ के समीप ट्रक संख्या जेएच12के 9048 पर बिना ढके हुए गिट्टी लादकर परिवहन कर रहा था. उसका पीछा कर सशस्त्र बलों के सहयोग से ट्रक को पकड़ लिया गया. ट्रक में मौजूद चालक से जरूरी कागजात की मांग की गयी. चालक द्वारा गिट्टी के परिवहन से संबंधित एक चालान दिया गया, जिसकी वैधता एक नवंबर 2024 को 11:31 बजे तक था. वहीं, चालक के पास अन्य दूसरा कोई वैध चालान नहीं था. ट्रक में 569 सीएफटी गिट्टी लोड था. खनन निरीक्षक ने बताया कि बिना वैध चालान के गिट्टी का परिवहन करना गैरकानूनी है. इसलिए गिट्टी लदे ट्रक को जब्त किया गया. साथ ही चालक को हिरासत में लेकर पुलिस थाना परिसर पहुंची. थाने में लिखित आवेदन देकर ट्रक चालक को थाने के हवाले कर दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि खनन निरीक्षक के द्वारा ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में दिया गया है. वहीं, खनन निरीक्षक द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद भारतीय न्याय संहिता के धारा 303(2) एवं 317(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार चालक झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र निवासी प्रेम प्रसाद सिन्हा के पुत्र चंदन कयमर सिन्हा को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. 10 दिनों पूर्व भी हुई थी कार्रवाई, दो लोग भेजे गये थे जेल बीते नवंबर माह के 23 तारीख को अवैध चालान के गिट्टी परिवहन की शिकायत ट्रक एसोसिएशन द्वारा जिला खनन पदाधिकारी के पास किया गया था. शिकायत मिलने पर जिला खनन पदाधिकारी ने खनन निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए थे. जांच के दौरान समेकित जांच चौकी पर गिट्टी लदे ट्रक से यूपी के सहारनपुर के चालान मिला था. ट्रक में रहे चालक एवं उपचालक से जब पूछताछ की गई,तब पता चला कि वे यूपी के सहारनपुर के चालान के नाम पर दूसरी बार बिहार गिट्टी पहुंचाने की बात कही गई थी. जांच के बाद गिट्टी लदे ट्रक को जब्त करते हुए चालक व उपचालक को थाने के पुलिस बलों के सुपुर्द कर दिया गया था. वहीं थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद चालक व उपचालक को जेल भेज दिया गया था. खनन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भी समेकित जांच चौकी से अवैध चालान के गिट्टी का परिवहन नहीं रुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel