11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेसकौर में करेंट लगने से युवक की मौत

गांव और परिवार में मातम का माहौल

गांव और परिवार में मातम का माहौल

पंखे में प्रवाहित करेंट की चपेट में आया युवक

प्रतिनिधि, मेसकौर.

प्रखंड के नागवेल गांव में एक दुखद घटना सामने आयी है. एक युवक गर्मी से राहत पाने के लिए घर में पंखा लगा रहा था. इस दौरान पंखे में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी. मेसकौर थाना क्षेत्र के नागवेल गांव निवासी मनु प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार की करंट लगने से मौत हुई है. सोमवार की शाम को प्रमोद अपने घर में पंखा लगा रहे थे. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गये. आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर प्रमोद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेसकौर पहुंचाया. स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. मौत की घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक की पत्नी रूबी कुमारी, 12 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी, 12 वर्षीय पुत्री अर्निका कुमारी व 12 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. जीविकोपार्जन का मुख्य धंधा खेती थी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. शव का अंतिम संस्कार नागवेल में किया गया. शव पहुंचते ही गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है. चिकित्सा प्रभारी सुबीर कुमार ने बताया कि करेंट से जख्मी युवक को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel