फोटो कैप्शन – रेलवे फाटक के पास फंसा ई-रिक्शा व बाइक
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय रेलवे के तीन नंबर फाटक पर शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. उस वक्त की बात है, जब गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13024 गया से हावड़ा जा रही थी. उस वक्त ट्रेन तीन नंबर गुमटी से गुजर रही थी. उसी वक्त BR27E R5615 नंबर इ-रिक्शा गेट का बैरियर बंद होने के बाद भी अंदर फंसा रहा. बताया जा रहा है कि टोटो चालक नाबालिग था और उस इ-रिक्शा पर दो यात्री भी बैठे थे.नहीं होती है कार्रवाई
इस तरह की घटनाएं आये दिन देखने को नजर आती हैं. उसके बाद भी रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई होती नजर नहीं आती है, जबकि रेलवे के नियमानुसार इस तरह की हरकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी होती है. इ-रिक्शे के नाबालिग चालकों पर कार्रवाई का प्रावधान है, फिर भी इस तरह की गतिविधियों पर प्रशासन खामोश नजर आता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है