12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकर कोटे का तेल बांट रहे डीलर

हॉकर कोटे का तेल बांट रहे डीलर हिसुआ. हॉकर कोटे का तेल का डीलरों द्वारा नहीं बांटने की शिकायतें सामने आ रही है़ दिसंबर माह में हिसुआ में हॉकर के कोटे का तेल का उठाव हुआ था. उसे हॉकर के माध्यम से ही बांटने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कई बाधाओं व हॉकरों की […]

हॉकर कोटे का तेल बांट रहे डीलर हिसुआ. हॉकर कोटे का तेल का डीलरों द्वारा नहीं बांटने की शिकायतें सामने आ रही है़ दिसंबर माह में हिसुआ में हॉकर के कोटे का तेल का उठाव हुआ था. उसे हॉकर के माध्यम से ही बांटने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कई बाधाओं व हॉकरों की कम संख्या को देखते हुए फिर से वितरण डीलरों को ही दिया गया था. लेकिन, डीलरों द्वारा वितरण नहीं होने की शिकायत वार्ड पार्षद व उपभोक्ता कर रहे हैं. हिसुआ डीह क्षेत्र के गुड्डू कुमार बसफोड़, रजनी देवी, संदीप कुमार, अरुण कुमार, संजय कुमार, सत्येंद्र कुमार मिश्र, अर्जुन प्रसाद, शंकर पंडित, भरत पंडित आदि तेल नहीं बांटे जाने की शिकायत की़ डीलर राज कुमार गुप्ता व मोहम्मद असलम पर तेल नहीं बांटने की शिकायत की़ इस वार्ड में लगभग 370 लाभुक हैं. वार्ड पार्षद पवन गुप्ता ने बताया कि तेल बांटने और उसकी मॉनीटरिंग व निगरानी का बार-बार हम वार्ड पार्षद सवाल खड़ा करते हैं. नगर पंचायत की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाता है, लेकिन फिर भी डीलर मनमानी कर जाते हैं. गौरतलब है कि इन्हीं सब विसंगतियों को देखते हुए जिले से एक माह के तेल का आवंटन बंद कर दिया गया था़ लेकिन, फिर से दिसंबर माह में तेल का आवंटन हुआ और उसे शहर के तीन हॉकरों द्वारा वितरण का निर्देश दिया गया. लेकिन, तीन से वितरण संभव नहीं था़ शहर के अन्य सभी 18-19 हकरों का लाइसेंस सालों से रद्द है व उनके कोटे का तेल का वितरण जन वितरण प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है़ एक हॉकर के कोटे में 750 लीटर केराेसिन तेल बांटने के लिए मिलता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें