चैरिटी मैच में प्रशासन की विजयीरोह. प्रखंड के दुर्गा मंदिर मैदान कुंज में रविवार को गरीब बच्चों की शिक्षा सहायतार्थ चैरिटी मैच आयोजित किया गया. राघो महतो मेमोरियल एडूकेशनल ट्रस्ट कुंजैला की ओर से आयोजित इस मुकाबले में जनप्रतिनिधि की टीम के कप्तान व जिला पार्षद अर्जुन राम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 36 रन बनाये. इसमें मोहम्मद कामरान ने शानदार दो चौका लगाया. वहीं, प्रशासन टीम के कप्तान सीओ अमरेश कुमार के नेतृत्व में खेलते हुए मैच जीत लिया. जीत में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व एसआइ ऋषि कांत सिंह ने चौका का हैट्रिक लगाया. विजेता टीम के खिलाड़ी एसआइ ऋषि कांत को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. चैरिटी मैच से प्राप्त रुपये को आठ गरीब बच्चों के शिक्षा सहायतार्थ 12 जनवरी को प्रदान किया जायेगा. मौके पर मुखिया अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, रालोसपा नेता डाॅ सुधीर कुमार, पैक्स अध्यक्ष समीर कुमार मुन्ना, बीरेंद्र सिंह, गौतम कुमार, सर्जन राम, एसआइ मुबारक अली, अनिरुद्ध सिंह, उमाशंकर कुशवाहा, दशरथ कुशवाहा आदि उपस्थित थे. खेलों से पनपती है आपसी भाईचारा : कामरानरोह. दुर्गा मंदिर कुंज के मैदान पर आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में कुंजैला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुम्हरावांडीह के दो ओवर रहते ही मैच जीत लिया. विजेता टीम की ओर से पांच विकेट चटकाने वाले सुमित कुमार को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टाॅस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुम्हरावां टीम ने सोलह ओवर में 85 रन बनाये. इस मौके पर मुख्य अतिथि मोहम्मद कामरान ने कहा कि खेलों से समाज को एक दूसरे के साथ जुड़ने का मौका मिलता है. इससे आपसी भाईचारा पनपती है. इसके आलावा सीओ अमरेश कुमार, जिला पार्षद अर्जुन राम, मुखिया अनिरुद्ध सिंह, डाॅ सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे. मौके पर एंपायर के रूप में चुनचुन वर्मा, विकास पटेल व तृतीय एंपायर के रूप में वीरेंद्र कुमार व कमेंटर मुकेश पटेल व नवलकिशोर प्रसाद भूमिका में थे. मौके पर सिद्धेश्वर प्रसाद, नीरज कुमार, सुजीत कुमार, संदीप कुमार, प्रेम वर्मा,अभिषेक कुमार, संदीप कुमार सोनू आदि उपस्थित थे. अब कुम्हरावां डीह बनाम कुंजैला के बीच किक्रेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला खेला जायेगा.
BREAKING NEWS
चैरिटी मैच में प्रशासन की विजयी
चैरिटी मैच में प्रशासन की विजयीरोह. प्रखंड के दुर्गा मंदिर मैदान कुंज में रविवार को गरीब बच्चों की शिक्षा सहायतार्थ चैरिटी मैच आयोजित किया गया. राघो महतो मेमोरियल एडूकेशनल ट्रस्ट कुंजैला की ओर से आयोजित इस मुकाबले में जनप्रतिनिधि की टीम के कप्तान व जिला पार्षद अर्जुन राम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement