26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा : रिश्वत लेते किसान सलाहकारों का वीडियो वायरल

कौआकोल (नवादा) : नाजायज ढंग से किसानों से सुखाड़ फॉर्म जमा करने के एवज में पैसे वसूलना दो किसान सलाहकारों को महंगा पड़ गया. रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कौआकोल थाने में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा, जिसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कौआकोल के किसान सलाहकार सचिन कुमार व […]

कौआकोल (नवादा) : नाजायज ढंग से किसानों से सुखाड़ फॉर्म जमा करने के एवज में पैसे वसूलना दो किसान सलाहकारों को महंगा पड़ गया. रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कौआकोल थाने में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा, जिसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कौआकोल के किसान सलाहकार सचिन कुमार व पहाड़पुर के किसान सलाहकार रंजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि विगत एक दिसंबर को कौआकोल प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में किसान सलाहकार सचिन कुमार व रंजय कुमार द्वारा किसानों से सुखाड़ फॉर्म भरने के एवज में 200 रुपये की वसूली की जा रही थी.
इसका किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी के मौखिक आदेश व कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा के निर्देश पर कौआकोल थाने में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश झा ने मंगलवार को दोनों किसान सलाहकारों पर कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष को पत्राचार किया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों किसान सलाहकारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों किसान सलाहकारों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें