32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PM Narendra Modi और महेंद्र सिंह धोनी LNMU में देंगे परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी, जाने क्या है पूरा मामला

PM Narendra Modi और महेंद्र सिंह धोनी LNMU में परीक्षा देंगे. उनका एडमिट कार्ड जारी हो गया है. नरेंद्र मोदी भुगोल और महेंद्र सिंह धोनी मनोविज्ञान की परीक्षा देंगे. जी हां, ये कारनामा दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विवि का है. दोनों एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

PM Narendra Modi और महेंद्र सिंह धोनी LNMU में परीक्षा देंगे. उनका एडमिट कार्ड जारी हो गया है. दरअसल, दरभंगा के LNMU द्वारा डिग्री पार्ट थ्री सत्र 2019-22 की परीक्षा के लिये जारी किये गये प्रवेश पत्रों पर वास्तविक छात्र के बदले बड़े-बड़े राजनेताओं एवं क्रिकेट स्टारों की तस्वीर सामने आ रही है. इससे विवि की प्रतिष्ठा धूमिल होने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर शनिवार को दो प्रवेश-पत्र वायरल हो गया. इसमें एक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं दूसरे पर क्रिकेट स्टार एमएस धोनी का फोटो लगा है.

फोटो के साथ नरेंद्र मोदी का है हस्ताक्षर

नरेंद्र मोदी की तस्वीर व हस्ताक्षर वाला प्रवेश पत्र एसएमजे कालेज खाजेडीह, मधुबनी की गुड़िया कुमारी के नाम का है. वह भूगोल प्रतिष्ठा की परीक्षार्थी है. उसकी परीक्षा 14 सितंबर से वीएसजे कालेज राजनगर केंद्र पर होनी है. उसका परीक्षा क्रमांक 203191094745 है. वहीं क्रिकेट स्टार एमएस धोनी की तस्वीर वाला प्रवेश पत्र आरबी कालेज दलसिंहसराय के बबलू कुमार के नाम का है. वह दर्शनशास्त्र प्रतिष्ठा का छात्र है. उसकी परीक्षा 14 सितंबर से केएसआर कालेज सरायरंजन केंद्र पर होनी है. उसका परीक्षा क्रमांक 204061115485 है. बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को कुलाधिपति फागू चौहान की तस्वीर वाला प्रवेश पत्र वायरल हुआ था.

विवि स्तर से गड़बड़ी की संभावना नहीं : अधिकारी

इस संबंध विवि के अधिकारियों का कहना है कि गलती से हो या जानबूझकर, लेकिन परीक्षा फार्म भरने के दौरान ही ऐसा किये जाने की संभावना है. जिसने फार्म भरा है, उसी ने ऐसी गलती की है. परीक्षा फार्म जैसा भरा जाता है, वैसा ही विवि के डाटाबेस में पहुंचता है. उसी डाटा के आधार पर प्रवेश पत्र जारी होता है. विवि स्तर से गड़बड़ी की संभावना नहीं है.

संबंधी मामले में होगा केस

लनामिवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने डिग्री पार्ट थ्री सत्र 2019-22 के कुछ प्रवेश पत्रों पर उच्च पदस्थ व्यक्तियों की तस्वीर लगाने वाले परीक्षार्थियों के मामले को संजीदगी से लिया है. कुलपति के निर्देश पर विवि ने परीक्षार्थियों से तीन दिनों के भीतर जबाब देने को कहा है. साथ ही उन छात्रों के खिलाफ विवि थाना में एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित परीक्षार्थियों के खिलाफ उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के विरुद्ध मानहानि का प्रयास एवं विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र तथा परीक्षार्थियों में अकारण भ्रम फैलाने का प्रयास करने के अपराध को लेकर एफआइआर दर्ज करने की संस्तुति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें