बूथ पर तैनात मतदान कर्मियों से लेकर सुरक्षा बल को हटा कर नयी टीम से करायी गयी वोटिंग
Advertisement
मतदानकर्मियों ने खाया भोज, निलंबित
बूथ पर तैनात मतदान कर्मियों से लेकर सुरक्षा बल को हटा कर नयी टीम से करायी गयी वोटिंग हिलसा की मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर बूथ संख्या 54 पर हुई घटना एसडीओ को मिली शिकायत, जांच में सही पाये जाने पर हुई कार्रवाई बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव के छठे चरण के तहत शनिवार को चुनाव […]
हिलसा की मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर बूथ संख्या 54 पर हुई घटना
एसडीओ को मिली शिकायत, जांच में सही पाये जाने पर हुई कार्रवाई
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव के छठे चरण के तहत शनिवार को चुनाव के दौरान हिलसा के एक बूथ पर तैनात मतदानकर्मियों व पुलिसबलों द्वारा एक प्रत्याशी के घर का भोज खाना महंगा पड़ गया. इसकी शिकायत मिलने पर मामले की जांच करायी गयी. जांच में मामला सही पाये जाने पर बूथ पर तैनात सभी कर्मियों व पुलिस बल को हटाकर वहां नयी टीम तैनात कर वोटिंग करायी गयी. सभी आरोपित मतदानकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है तथा बूथ पर तैनात सुरक्षबलों पर भी कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को दो प्रखंडों हिलसा व करायपरशुराय में शनिवार को वोटिंग हुई.
हिलसा प्रखंड की मिर्जापुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर बूथ संख्या 54 पर तैनात कर्मियों को एक प्रत्याशी के यहां का खाना खाने की शिकायत हिलसा के एसडीओ को मिली थी. एसडीओ ने तत्काल मामले की जांच करायी गयी. जांच में आरोप सही पाया गया. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी.
मतदानकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज: बिहारशरीफ. पंचायत चुनाव के दौरान हिलसा प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय महेशपुर के बूथ संख्या 54 पर तैनात सभी मतदानकर्मियों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस बूथ पर तैनात मतदानकर्मियों व पुलिसबलों पर एक प्रत्याशी के घर मुर्गा-भात का भोज खाने का आरोप है. हिलसा के बीडीओ द्वारा बूथ पर तैनात सभी कर्मियों के खिलाफ हिलसा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में एक सब इंस्पेक्टर, दो डीएपी के जवान, 09 होमगार्ड के जवान व 04 पोलिंग पार्टी के सदस्यों को अभियुक्त बनाया गया है. आरोप सही पाये जाने पर इस बूथ पर तैनात सभी कर्मियों को हटा कर नयी टीम को तैनात कर मतदान का कार्य संपन्न कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement