18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन और मजबूत हुआ:रीना

विधान परिषद चुनाव : कहीं उड़े अबीर-गुलाल तो कहीं मातम बिहारशरीफ : विप चुनाव की मतगणना समाप्त होने व जदयू महागंठबंधन की प्रत्याशी रीना यादव को विजयी घोषित किये जाने के बाद मतगणना केंद्र नालंदा कॉलेज के पास प्रत्याशी समर्थकों का शुक्रवार को हुजूम उमड़ पड़ा. विजयी प्रत्याशी रीना यादव के समर्थक जहां अबीर-गुलाल लगा […]

विधान परिषद चुनाव : कहीं उड़े अबीर-गुलाल तो कहीं मातम
बिहारशरीफ : विप चुनाव की मतगणना समाप्त होने व जदयू महागंठबंधन की प्रत्याशी रीना यादव को विजयी घोषित किये जाने के बाद मतगणना केंद्र नालंदा कॉलेज के पास प्रत्याशी समर्थकों का शुक्रवार को हुजूम उमड़ पड़ा.
विजयी प्रत्याशी रीना यादव के समर्थक जहां अबीर-गुलाल लगा कर एक-दूसरे को बधाई दी. वहीं चुनाव में हारे डॉ कुमार सुमन उर्फ रंजीत डॉन के समर्थकों में मायूसी देखी गयी. अपने प्रत्याशी की जीत पर जदयू महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने खुशी से मिठाइयां बांटी एवं खुशी के इस मौके पर लोगों का मुंह मीठा कराया.
रीना के समर्थकों ने जीत की इस खुशी में शहर में विजयी जुलूस भी निकाला. विजयी प्रत्याशी रीना यादव को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया. जदयू महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं में अपने विजयी प्रत्याशी को माला पहनाने की होड़ देखी गयी. समर्थकों ने जम कर नारेबाजी भी की. रीना यादव ने अपनी इस जीत को जनप्रतिनिधियों की जीत बताते हुए कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इस जीत से महागठबंधन और मजबूत हुआ है. इसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव में भी होगा.
डॉ सुमन ने लगाया सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप
अपनी हार से हतोत्साहित लोजपा सह एनडीए गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ सुमन कुमार ने चुनाव में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जदयू महागंठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी लगी हुई थी.
उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि 2500 पंचायत प्रतिनिधियों का सर्टिफिकेट जब्त कर लिया गया था. उन्हें हमारे पक्ष में वोट नहीं करने का दबाव डाला गया और हमारे पक्ष में वोट करने से मना किया गया.
विरोधी का आरोप निराधार : राजू
विजयी प्रत्याशी रीना यादव के पति व पूर्व विधान पार्षद राजेश रंजन उर्फ राजू यादव ने विरोधी द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि डॉ कुमार सुमन द्वारा लगाये गये आरोप उनके हताशा के परिचायक है. विरोधी का सर्टिफिकेट जब्त कर लेने संबंधी आरोप हास्यास्पद है.
इस चुनाव प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों के सर्टिफिकेट का कोई मायने नहीं रहता है. विरोधी हार न स्वीकार कर उलटे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उनका प्रयास रीना यादव को जीत का श्रेय देने के बजाय लोगों को केवल दिग्भ्रमित करना है.
किसे मिला कितना वोट
कुल वोटों की संख्या – 4067
वैद्य वोट – 3836
अवैध वोट – 228
डॉ कुमार सुमन उर्फ रंजीत डॉन – 1427
रीना यादव – 2100
अनिल पटेल (माले) – 29
धीरेंद्र कुमार (निर्दलीय) – 268
नूतन कुमारी (निर्दलीय) – 04
रीना देवी (निर्दलीय) – 03
सत्येंद्र पासवान – 05
नोटा का उपयोग – 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें