Advertisement
दर्जन भर कॉलेजों में होती है वोकेशनल कोर्सो की पढ़ाई
बिहारशरीफ : वोकेशनल कोर्स की डिग्री पार्ट वन की परीक्षा 10 जुलाई से शुरू होगी. प्रथम दो दिन ऑनर्स सब्जेक्ट के प्रथम पत्र तथा द्वितीय पत्र की परीक्षाएं होंगी. सभी परीक्षाएं एक ही पाली में होंगी. आगे 13 जुलाई से लगातार 24 जुलाई तक सब्सिडियरी सब्जेक्ट की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी. उक्त आशय की जानकारी […]
बिहारशरीफ : वोकेशनल कोर्स की डिग्री पार्ट वन की परीक्षा 10 जुलाई से शुरू होगी. प्रथम दो दिन ऑनर्स सब्जेक्ट के प्रथम पत्र तथा द्वितीय पत्र की परीक्षाएं होंगी. सभी परीक्षाएं एक ही पाली में होंगी.
आगे 13 जुलाई से लगातार 24 जुलाई तक सब्सिडियरी सब्जेक्ट की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी. उक्त आशय की जानकारी मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा वोकेशनल कोर्स संचालित करनेवाले सभी कॉलेजों को दी गयी है. परीक्षा कार्यक्रम में 13 जुलाई को स्टैटिक्स तथा सोसोलॉजी एवं 14 जुलाई को कंपोजिशन की परीक्षा होगी.
साइकोलॉजी, ज्योग्राफी तथा केमेस्ट्री की परीक्षा एक ही पाली में 15 जुलाई को तथा 16 जुलाई को मैथ व फिलॉस्फी की परीक्षाएं होंगी. तीन दिन अवकाश के बाद 20 जुलाई को पुन: राजनीति शास्त्र, फिजिक्स एवं बीओ की परीक्षा होगी. भाषा एवं साहित्य की परीक्षा 21 जुलाई को होगी.
इसी प्रकार 22 जुलाई को हिस्ट्री तथा बॉटनी एवं 23 जुलाई को इकोनॉमिक्स एवं जियोलॉजी की परीक्षा होगी. 24 जुलाई को प्राचीन इतिहास तथा एकाउंटेंसी की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी. वोकेशनल कोर्स की परीक्षा को लेकर विद्यार्थी तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं. विशेष रूप से बीबीए, बीसीए, लाइब्रेरी साइंस, ट्रेवल एंड टूरिज्म में बड़ी संख्या में विद्यार्थी अध्ययनरत है.
नालंदा महिला कॉलेज को बनाया गया परीक्षा केंद्र
स्थानीय नालंदा महिला कॉलेज बिहारशरीफ को जिले भर के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है. महिला कॉलेज में परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
वोकेशनल कोर्स में शामिल डिग्रियां : बीसीए, बीबीएम, बायो टेक्नोलॉजी, बीबीए, बीएमसीए, इंडस्ट्रीयल केमेस्ट्री, बायो केमेस्ट्री, माइक्रो बायोलॉजी, बीएससी आइटी, मल्टीमीडिया, लाइब्रेरी साइंस, ट्रेवल एंड टूरिज्म, इइएम, इडब्लूएम, ओएमएसएफ एवं बीएएसपीएमएम आदि.
भगवान इंद्रदेव नालंदा पर मेहरबान हो चुके हैं. घनघोर बारिश से मौसम कुछ खुशनुमा हो गया है. पंद्रह घंटे तक हुई बारिश से शहर के कई नीचले इलाके में जलजमाव हो गया है. हालांकि नगर निगम द्वारा बारिश शुरू होने के डेढ़ माह पूर्व बड़े नालों की करायी गयी उड़ाही से जलजमाव से थोड़ी राहत तो जरूर मिली है, लेकिन कई जगहों पर कराये जा रहे नाला निर्माण से कुछेक क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी है.
रामचंद्रपुर व खंदकपर बस स्टैंड कीचड़ से सरोबार
डीएम- एसपी आवास मार्ग में भी जलजमाव
बिहारशरीफ : रविवार की संध्या शुरू हुई तेज बारिश बीच में थोड़ी हल्की तो हुई लेकिन सोमवार की सुबह करीब छह बजे फिर शुरू हो गयी. करीब 15 घंटे तक हुई इस बारिश से शहर में कई जगहों पर जलजमाव हो गया.
हालांकि बारिश थमते ही आधे से एक घंटे के अंतराल में सड़कों एवं गलियों में बारिश का पानी नालों में ढ़लने से जलजमाव समाप्त हो गया. इधर, दूसरी ओर मूसलधार बारिश से शहर के नीचले इलाके में फिर एक बार पानी घुस आया और वीआइपी इलाके डीएम-एसपी आवास मार्ग सहित कई इलाके के प्रमुख सड़क व अन्य सड़क मार्गो पर अवस्थित दुकानों में बारिश का पानी चढ़ गया. जब दुकानदार सुबह दस बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि उनकी दुकानों में भी पानी घुस गया है.
इन इलाकों में दिखा जलजमाव
शहर के देवीसराय, मंगला रोड, बैंक कॉलोनी, मंसूर नगर, मगध कॉलोनी, गोलापर, सोहसराय, मोगल कुआं, अंबेर जैसे कई मोहल्ले में बारिश का पानी घुस गया. आया. इससे इन क्षेत्रों में थोड़ी देर के लिए छोटे जलाशय का दृश्य बन गया. ऐसी स्थिति में मोहल्ले वासियों की परेशानी बढ़ गयी. हालांकि थोड़ी देर के बाद जब जलजमाव घटने लगा तो लोगों ने राहत की सांस ली.
जब बारिश थमी और पानी का जमाव समाप्त हुआ तो वहां कीचड़ पसर गया. ऐसी स्थिति में रामचंद्रपुर बस स्टैंड, खंदकपर बस स्टैंड, बिचली खंदकपर, गोलापर, सोहसराय बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, सहोखर, सकुनत, मंगला रोड की सड़कें कीचड़ से पट गया. नतीजतन मोहल्लेवासियों सहित वाहन चालकों व यात्रियों की फजीहत बढ़ गयी.
जलजमाव से निबटने के लिए तैयारी
शहर में बारिश के पानी के जमाव से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा डेढ़ माह पूर्व सभी बड़े नालों की सफाई युद्वस्तर पर शुरू की गयी थी जो अब करीब- करीब पूरा हो चुका है.
हालांकि जिन नालों की सफाई एक माह पूर्व करायी गयी थी, वैसे नालों में कूड़ा-कचरा दुबारा भर जाने से पुन: ऐसे नालों की उड़ाही कार्य चल रहा है. इसके अलावे बारिश थमते ही प्रमुख सड़कों मार्गो पर हो रहे जलजमाव को निकालने के लिए वार्ड जमादारों सहित सफाई कर्मियों को लगाया गया है.
सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से हुए वंचित
अहले सुबह शुरू हुई तेज बारिश की वजह से सैकड़ों बच्चे अपने स्कूल जाने से वंचित हो गये. दरअसल जब बारिश थमी तब करीब 10 बज चुके थे. इस हिसाब से करीब तीन घंटे बीत गये. इसलिए सैकड़ों बच्चे अपने घर में ही रह गये.
राहगीरों को हुई परेशानी
बेन (नालंदा) : प्रखंड मुख्यालय के बाजार की सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव की स्थिति कायम हो गया है. इससे यात्रियों और बाजारवासियों को काफी परेशानी हो रही है. खास कर स्कूल जानेवाले छात्र-छात्राओं एवं दो पहिया वाहनचालाकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
पूरा बाजार कीचड़मय हो गया है. जगह-जगह पानी का जमाव हो गया है. यह स्थिति सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने से हुआ है.
कई जगह सड़क पर मिट्टी रहने से कारण भी आवागमन कुप्रभावित हो रहा है. बाजार के दुकानदारों का कहना है कि बाजार कीचड़मय हो जाने से ग्राहकों के साथ दुकानदारों को भी परेशानी होती है. यह सिलसिला महीनों से जारी है.
फिर भी प्रखंड पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं जाता है. दुकानदारों का कहना है कि यदि इस ओर यथाशीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो बाजार की रौनक समाप्त हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement