राजगीर : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जिले के पंचायत प्रतिनिधियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने किसी को धोखा नहीं दिया. बल्कि लोगों ने मुझे धोखा दिया. वफादारी से गद्दारी की. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि चेत जाएं. उन्होंने कहा कि आपका एक-एक मत डॉ सुमन को विजय बनाने के लिए महत्वपूर्ण होगा.
Advertisement
लालू-नीतीश के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बढ़ा: राम विलास
राजगीर : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जिले के पंचायत प्रतिनिधियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने किसी को धोखा नहीं दिया. बल्कि लोगों ने मुझे धोखा दिया. वफादारी से गद्दारी की. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि चेत जाएं. उन्होंने कहा कि आपका एक-एक मत डॉ सुमन को […]
वे राजग गंठबंधन के निकाय प्रत्याशी डॉ सुमन कुमार के समर्थन में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान राजगीर के इंटर नेशनल कन्वेंशन सेंटर के सभागार में शनिवार को बोल रहे थे. लालू-नीतीश पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अपने को जेपी का उत्तराधिकारी समझते हैं. पर स्वार्थ के आगे सब भूल गये. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों को पंगु बना दिया. अपनी कंगाली हालत को पाटने के लिए केंद्र को कोसते हैं. बढ़ता बिहार का नारा दे कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.
बिहार को रसातल में पहुंचा दिया. बिहार की जनता गरीबी भुखमरी से कराह रही है. और ये दोनों भाई गलबहियां मिला रहे है. उन्होंने कहा कि अब की दाल गलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी नीतीश कुमार यह फेर में है कि हमही को सीएम बानेगा पर लालू यादव कम चापलूस और शातिर दिमाग के हैं, जो जात और समाज को काट सकता. वह किसके साथ क्या कर सकता कहा नहीं जा सकता.
इस मौके पर सांसद चिराग पासवान,लोजपा के उपाध्यक्ष सूरज भान सिंह,पूर्व विधायक रामनरेश सिंह, लोजपा के पूर्व प्रत्याशी सत्यानंद शर्मा,लोजपा के जिलाध्यक्ष राजू पासवान, विनोद पासवान,पिंकू मुखिया,अविनाश मुखिया, जिला पार्षद सुधीर कुमार, लोजपा के निकाय प्रत्याशी डॉ सुमन कुमार,भूषण मुखिया,कैप्टन सुनील मुखिया आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement