बिहारशरीफ : नालंदा के रहुई थाने के गरांय बिगहा से खुली स्टार बस झारखंड के हजारीबाग में चरही घाटी में जा पलटी. इस हादसे में नालंदा की दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 से अधिक लोग जख्मी हो गये.
Advertisement
दो महिलाओं समेत तीन की मौत, 12 जख्मी
बिहारशरीफ : नालंदा के रहुई थाने के गरांय बिगहा से खुली स्टार बस झारखंड के हजारीबाग में चरही घाटी में जा पलटी. इस हादसे में नालंदा की दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 से अधिक लोग जख्मी हो गये. मृतकों में रज्जु महतो के पुत्र रणजीत कुमार एवं अजीत कुमार […]
मृतकों में रज्जु महतो के पुत्र रणजीत कुमार एवं अजीत कुमार की पत्नी निम्मी कुमारी हैं. दोनों रहुई थाने के गरांय बिगहा के निवासी थे. तीसरे मृतक सिलाव थाने के नानंद गांव निवासी रणजीत प्रसाद की पत्नी पिंकी कुमारी बतायी जाती हैं. बस में करीब 50 लोग सवार थे. यह घटना बुधवार की सुबह घटी.
परिजनों ने बताया कि बस बुधौल निवासी ललित कुमार व निभा कुमारी की पुत्री 10 वर्षीया जिया व एक वर्षीय अनमोल के मुंडन को लेकर गराय बिगहा से रजरप्पा के लिए खुली थी. बता दें कि गराय बिगहा ललित की ससुराल है. हालांकि ललित का पूरा परिवार इस घटना में सुरक्षित है, लेकिन वह सदमे में हैं.
जख्मियों का हाल लेने अस्पताल पहुंचे सांसद : सूचना मिलते ही सांसद कौशलेंद्र कुमार व हरनौत के पूर्व विधायक सुनील कुमार, सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों की स्थिति के बारे में चिकित्सकों से पूछताछ की.
सांसद ने कहा कि सड़क हादसे में मृतकों के आश्रितों को विभागीय नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि घटनास्थल की रिपोर्ट थाने से आने के बाद नियमानुसार मुआवजे की राशि प्रदान की जायेगी.
सदर अस्पताल से तीन जख्मी पटना रेफर
जख्मी लोगों में गराय बिगहा निवासी आलोक कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी (23 वर्ष), पुत्री लवली कुमारी (6 वर्ष), मुस्कान कुमारी (9 वर्ष), संतोष कुमार (30 वर्ष), शिवम कुमार (12 वर्ष), अरुण कुमार (35 वर्ष), सुधीर कुमार (40 वर्ष), संजय चौधरी (34 वर्ष), अंशु कुमार (8 वर्ष) हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भर्ती जख्मी शिवम, अंशु व सुधीर को रेफर पटना कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement