-एक महीने के अंदर सदर अस्पताल में नहीं हुआ ऑपरेशन -राज्य स्वास्थ्य समिति ने लिया संज्ञान, टीम कर रही है जांच मुजफ्फ्फरपुर. सदर अस्पताल के महिला वार्ड में सात स्त्री रोग विशेषज्ञ व तीन एनेस्थिशियन कार्यरत हैं. लेकिन यहां एक महीने से एक भी महिला का सिजेरियन ऑपरेशन नहीं हुआ है. अस्पताल से भेजी रिपोर्ट को राज्य स्वास्थ्य समिति ने गंभीरता से लिया है. इसकी जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंची. टीम ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेखा से बात की. ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य उपकरणों को देखा. टीम अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार से सिजेरियन ऑपरेशन नहीं होने का कारण पूछी. इसके बाद टीम अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएस झा से मिली और सिजेरियन ऑपरेशन नहीं होने पर आपत्ति जतायी. टीम का कहना था कि जब अस्पताल में डॉक्टर कार्यरत हैं तो सिजेरियन ऑपरेशन क्यों नहीं हो रहा है. टीम में शामिल डॉ मंसून ने डॉ बीएस झा से व्यवस्था ठीक करने को कहा. डॉ बीएस झा ने कहा कि सिजेरियन ऑपरेशन हो, इसके लिये वे डॉक्टरों को निर्देश देंगे. एमसीएच वार्ड में डॉक्टरों के नहीं रहने के कारण अक्सर मरीजों के रेफर की भी शिकायत मिलती है. सिविल सर्जन ने भी कई बार डॉक्टरों को ड्यूटी पर रहने का निर्देश दे चुके हैं. दो दिन पहले स्वास्थ्य सेवाएं के उपनिदेशक डॉ श्री रमन ने भी सिविल सर्जन को पत्र भेज कर ऑपरेशन नहीं होने के संदर्भ में तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है