2600 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा, कदाने नदी से की जलभरी सकरा़ प्रखंड की पैगंबरपुर पंचायत के बखरी गांव स्थित प्रज्ञापीठ गायत्री नगर में आयोजित 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन विराट गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव के शुभारंभ के लिए मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 2600 कन्याएं शामिल हुई़ं कन्याओं ने कदाने नदी से कलश में जल लेकर महायज्ञ स्थल पर पहुंची. कलश यात्रा गाड़ी-घोड़ा, बैंड-बाजा के साथ निकाली गयी. कलश यात्रा महायज्ञ स्थल पर पहुंचते ही भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्री सचिन राम एवं मुखिया सुभाष चंद्र दास ने फीता काट कर महायज्ञ का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुखिया अवधेश प्रसाद सिंह, जदयू नेता अशोक चौधरी, सूर्य नारायण सिंह, जगेश्वर पासवान, उमेश साह, कलेवर महतो, राम किशोर राय, विजय साह, संजय साह, राजेश्वर सिंह आदि लोगों ने काफी सहयोग किया. महायज्ञ को लेकर आसपास का माहौल भक्तिमय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है