14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : जांच में गलत पता देना पड़ा भारी, 12 लोगों पर दर्ज होगी एफआइआर

कोरोना जांच में गलत पता बताने वाले 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसमें से छह मोतीपुर के, दो मुरौल, एक कांटी, दो सकरा व एक साहेबगंज से संबंधित है. कोरोना जांच में गलत पता देने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. डीएम ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाये.

मुजफ्फरपुर : कोरोना जांच में गलत पता बताने वाले 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसमें से छह मोतीपुर के, दो मुरौल, एक कांटी, दो सकरा व एक साहेबगंज से संबंधित है. कोरोना जांच में गलत पता देने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. डीएम ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाये. इन लोगों की वजह से ही कोरोना मरीजों की संख्या का पता नहीं चल पाता है और इलाज प्रभावित होता है. गलत पता के कारण मेडिकल टीम को उस मरीज के निगरानी में परेशानी होती है और संक्रमण का खतरा बना रहता है. जिले में सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, सभी पीएचसी में इसकी जांच हो रही है. ऐसे में अब जांच कराने वाले अपना सही पता दर्ज कराये ताकि सही से उनकी देखभाल की जा सके.

एसकेएमसीएच को 2625 व जिले को 18 हजार 750 किट मिली

मुजफ्फरपुर. कोरोना संक्रमित की जांच के लिए राज्य स्वास्थ समिति की ओर से वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम किट उपलब्ध कराया जा रहा हैं. मंगलवार को एसकेएमसीएच को 2625 किट और जिले में संचालित विभिन्न अस्पतालों को 18 हजार 750 वीटीएम किट आवंटित किया गया हैं. एसीएमओ डॉ विनय कुमार ने बताया कि संक्रमित की जांच में तेजी लाने के लिए हर रोज इस गतिविधि से कोविड संक्रमितों की जांच की जा सकेगी.

होटलों में बने पेयिंग कोविड-19 वार्ड : चैंबर

मुजफ्फरपुर : शहर के बंद पड़े होटलों में अस्थायी पेयिंग कोविड 19 वार्ड बनाने को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अरुण कुमार ने डीएम को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि पताही हवाई अड‍्डे में एक अस्थायी अस्पताल निर्माण की योजना हर्ष की बात है. लेकिन कुछ ऐसे भी संक्रमित मरीज हैं जो अपने पैसे खर्च कर प्राइवेट हॉस्पिटल में अपने देख भाल के लिए एडमिट होना चाहते हैं. ये अपने वाहन से पटना के निजी अस्पताल में जाकर एडमिट होते है. इससे परेशानी होती है. ऐसे में शहर के होटलों में इसकी व्यवस्था की जाये.

121 कोरोना पॉजिटिव के घर पर चिपकाये गये पोस्टर

मुजफ्फरपुर. होम कोरेंटिन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव के घर पर पोस्टर चिपकाये जाने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 121 पॉजिटिव लोगों के घरों पर पोस्टर लगा दिये गये हैं. बाकी के पोस्टर दो दिनों के अंदर आशा चिपका देगी. अभी जिले में 241 लोग होम कोरेंटिन हुए हैं. इधर स्वास्थ्य विभाग ने आशा को होम कोरेंटिन में रहने वाले का सर्वे भी करने की जिम्मेदारी दी हैं. बोचहां- 5, गायघाट- 4, कांटी – 20, कुढनी- 7, मड़वन- 8, मोतीपुर- 10, मुशहरी- 32, पारू- 11, सकरा- 25, सरैया- 8, ब्रह्मपुरा- 11 पोस्टर लगाये गये.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें