मुजफ्फरपुर : उमस भरी गरमी में बच्चे से लेकर वृद्ध तक बीमार पड़ रहे हैं. एसकेएमसीएच में शनिवार को औसत से काफी अधिक मरीज पहुंचे. इनमें से एक दर्जन बच्चों व एक दर्जन महिला-पुरुष को इलाज के लिए भरती किया गया. वहीं इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. उसे बुखार व दस्त लगने पर अस्पताल में भरती कराया गया था.
वह समस्तीपुर के राजकिशोर शर्मा का पुत्र रामबाबू (तीन वर्ष) था. वहीं एसकेएमसीएच की जीएनएम छात्रा प्रियंका कुमारी (20) को लू लगने से बीमार हो गयी. उसका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है. एसकेएमसीएच में शनिवार को शिशु रोग विभाग के ओपीडी में करीब दो सौ बच्चे का इलाज हुआ.