40 दिन के लिए तत्काल एजेंसी को मिला जिम्मा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर स्टेशन रोड की ओर तत्काल व्यवस्था के तहत एक नयी एजेंसी ने पार्किंग एरिया का संचालन शुरू कर दिया है. समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) के पास पार्किंग वसूली के लिए यह जिम्मा 40 दिनों की अवधि के लिए दिया गया है. हालांकि, शनिवार को पार्किंग पुराने स्थान पर ही संचालित हो रही थी. वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया की पुरानी जगह से यह 24 घंटे के भीतर सीटीबी के पास बने नए पार्किंग एरिया में शिफ्ट हो जाएगी. सीटीबी के पास बने इस नये एरिया में बिजली समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था अस्थायी है और इस बीच स्थायी तौर पर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बता दें कि पुराने टेंडर के रद्द होने के बाद बीते दिनों पार्किंग को लेकर यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई थी, जिसके बाद रेल मंडल ने यह कदम उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

