ePaper

5 Yoga Poses for Belly Fat: सहेली की शादी में दिखना है बिलकुल फिट, तो आज ही शुरू कर दें  ये 5 आसान योगासन, दिखेगा तेज फर्क

8 Dec, 2025 8:56 am
विज्ञापन
belly fat (Image Source: pinterest)

belly fat

5 Yoga Poses for Belly Fat: पेट पर जमा बढ़ी हुई चर्बी न केवल शरीर के लुक को प्रभावित करती है, बल्कि यह डायबिटीज, बीपी और हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों का कारण भी बन सकती है. ऐसे में योगासन एक सुरक्षित, प्राकृतिक और अत्यधिक प्रभावी तरीका है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के पेट की चर्बी कम करने में मदद करता है.

विज्ञापन

5 Yoga Poses for Belly Fat: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी, अनियमित खान-पान और लंबे समय तक बैठे रहने की आदत के कारण पेट की चर्बी बढ़ना एक आम समस्या बन गई है. पेट पर जमा बढ़ी हुई चर्बी न केवल शरीर के लुक को प्रभावित करती है, अगर इस शादी के सीजन में आपके दोस्त कि शादी है और आपको भी बेहद खूबसूरत लगना है तो ये 5 आसान योगासन आपके लिए है. ऐसे में योगासन एक सुरक्षित, प्राकृतिक और अत्यधिक प्रभावी तरीका है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के पेट की चर्बी कम करने में मदद करता है. योग न सिर्फ पेट की मांसपेशियों को मजबूत करता है, बल्कि शरीर के मेटाबॉलिज़्म को तेज़ करता है, पाचन को सुधारता है और मानसिक तनाव को भी कम करता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप इन आसान को घर में करके आसानी से पेट की चर्बी से मुक्ति पा सकते है. 

भुजंगासन (Cobra Pose)

कैसे करें:

  • पेट के बल लेट जाएं.
  • हाथों को कंधों के पास जमीन पर टिकाएं.
  • सांस अंदर भरते हुए छाती को ऊपर उठाएं.
  • गर्दन सीधी रखें और 15–20 सेकंड रुकें.

फायदे:

  • पेट और कमर की चर्बी कम करता है.
  • रीढ़ की हड्डी को लचीला और मजबूत बनाता है.
cobra pose (image Source: AI)
Cobra pose for loss belly fat

पवनमुक्तासन (Wind Releasing Pose)

कैसे करें:

  • पीठ के बल लेटें और दोनों पैरों को मोड़ लें.
  • घुटनों को छाती से लगाकर हाथों से पकड़ें.
  • सिर उठाकर घुटनों से स्पर्श करने की कोशिश करें.
  • 15–20 सेकंड स्थिति में रहें.

फायदे:

  • पेट की गैस, ब्लोटिंग और चर्बी को कम करता है.
  • डाइजेशन सुधरता है.
Wind Releasing Pose exercise (image Source: AI)
Wind releasing pose exercise for loss belly fat

नौकासन (Boat Pose)

कैसे करें:

  • जमीन पर सीधे बैठें.
  • दोनों पैरों को ऊपर उठाएं और V आकार बनाएं.
  • हाथों को पैरों की दिशा में सीधा रखें.
  • 10–15 सेकंड तक रुकें.

फायदे:

  • पेट की मांसपेशियों को टोन करता है.
  • कोर स्ट्रेंथ बढ़ाता है.
boat pose (Image Source: Pinterest)
Boat pose for loss belly fat

कपालभाति प्राणायाम (Kapalbhati Pranayam)

कैसे करें:

  • आराम से बैठें.
  • नाक से तेज़ सांस छोड़ें और पेट को अंदर की ओर खींचें.
  • सांस अपने आप अंदर चली जाएगी.
  • 50–60 राउंड रोज़ करें.

फायदे:

  • पेट की चर्बी तेजी से कम करता है.
  • शरीर से टॉक्सिन निकालता है और मेटाबॉलिज़्म बढ़ाता है.
kapal bharti pose (Image Source: AI)
Kapal bharti pose

धनुरासन (Bow Pose)

कैसे करें:

  • पेट के बल लेटें.
  • पैरों को मोड़कर टखनों को पकड़ें.
    सांस भरते हुए छाती और पैरों को ऊपर उठाएं.
  • धनुष जैसी मुद्रा बनाकर 10–15 सेकंड रुकें.

फायदे:

  • पेट, जांघ और कमर की चर्बी कम करता है.
  • शरीर को लचीला बनाता है.
bow pose exersice (Image Source: AI)
Bow pose exersice

यह भी पढ़ें: Diet Before Blood Donation: ब्लड डोनेशन से पहले क्या खाएं? सही डाइट के साथ रक्तदान को बनाएं सुरक्षित और आसान

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें