साहेबगंज/रांची : पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को झारखंड आयेंगे. साहेबगंज से करीब 4000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को साहेबगंज रवाना हुए. हालांिक उनका हेलीकाप्टर अंधेरा होने के कारण दुमका में ही उतारना पड़ा. दुमका से ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था […]
साहेबगंज/रांची : पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को झारखंड आयेंगे. साहेबगंज से करीब 4000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को साहेबगंज रवाना हुए. हालांिक उनका हेलीकाप्टर अंधेरा होने के कारण दुमका में ही उतारना पड़ा.
दुमका से ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों को कई निर्देश दिये. प्रधानमंत्री साहेबगंज में लगभग एक घंटा 15 मिनट रहेंगे. दिन के 12.15 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और 1.30 बजे वहां से रवाना हो जायेंगे. प्रधानमंत्री साहेबगंज में गंगा पुल और मल्टी मॉडल हब का शिलान्यास करेंगे. गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-बरहेट-साहेबगंज पथ का उद्घाटन करेंगे. 311 किलोमीटर लंबी यह सड़क 1368 करोड़ की लागत से बनी है. इसके अलावा साहेबगंज व्यवहार न्यायालय में 90 किलोवाट व सदर अस्पताल में 70 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. साहेबगंज में 34 करोड़ की लागत से बननेवाले 50 हजार लीटर क्षमता के डेयरी प्लांट का भी शिलान्यास भी करेंगे. मौके पर एक लाख सखी मंडलों को स्मॉर्ट फोन दिये जायेंगे. आदिम जनजाति बटालियन को नियुक्ति पत्र भी दिया जायेगा.
साहेबगंज के लिए रवाना हुए सीएम को उतरना पड़ा दुमका, तैयारियों का लिया जायजा
किन-किन योजनाओं की होगी
शुरुआत, क्या होगा फायदा
1 साहेबगंज में गंगा पुल और मल्टी मॉडल हब का शिलान्यास
साहेबगंज और मनिहारी के बीच बनेगा 21.9 किलोमीटर का ब्रिज, 2266 करोड़ की लागत से बनेगा
मल्टी मॉडल टर्मिनल भी बनाया जायेगा
साहेबगंज-वाराणसी जलमार्ग सेवा शुरू होगी
2 गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-बरहेट-साहेबगंज पथ
311 किलोमीटर की इस सड़क पर 1368 करोड़ खर्च हुए हैं. यह सड़क एनएच-2 व एनच-80 के सघन कॉरिडोर को जोड़ेगी
5 एक लाख सखी मंडलों को मिलेगा स्मार्ट फोन
6 आदिम जनजाति बटालियन को नियुक्ति पत्र
राज्य में पहली बार दो आदिम जनजाति बटालियन का गठन किया गया है.असुर, बिरहोर, पहाड़िया समेत विभिन्न आदिम जनजाति के लोग बटालियन में हैं शामिल
954 अभ्यर्थियों में 941 का चयन किया गया है. इसमें 689 पुरुष व 252 महिलाएं हैं