15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meesho IPO Allotment: जबरदस्त 79 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद आज होगा अलॉटमेंट फाइनल, जानें पूरा प्रोसेस

Meesho IPO Allotment: Meesho IPO का अलॉटमेंट आज 8 दिसंबर को फाइनल होने की उम्मीद है. निवेशक अपना स्टेटस NSE, BSE और KFin Technologies की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. IPO को सभी कैटेगरी से जोरदार रिस्पॉन्स मिला और कुल सब्सक्रिप्शन 79 गुना से अधिक रहा.

Meesho IPO Allotment: भारत की तेजी से बढ़ती ई-कॉमर्स कंपनी Meesho का IPO सभी कैटेगरीज के इन्वेस्टर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया पाने के बाद अब आवंटन चरण में पहुंच चुका है. सोमवार, 8 दिसंबर को Meesho IPO का बेसिस ऑफ अलॉटमेंट फाइनल किया जाएगा. निवेशक अपना स्टेटस NSE, BSE और KFin Technologies की वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकेंगे.

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

Meesho का IPO कुल मिलाकर 79.03 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें सभी श्रेणियों की भारी मांग शामिल रही.

कैटेगरीरिजर्व (शेयर)बोली गए शेयरसब्सक्रिप्शन
QIB15,03,69,51118,07,17,42,600120.18 गुना
NII7,65,41,3612,92,11,08,40038.16 गुना
रिटेल5,10,27,57497,38,49,77019.08 गुना
कुल27,79,38,44621,96,67,00,77079.03 गुना

कंपनी ने ₹105–₹111 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर IPO लॉन्च किया था, जिसमें

  • ₹4,250 करोड़ का फ्रेश इश्यू
  • ₹1,171.20 करोड़ का OFS शामिल था

Meesho IPO Allotment: कब होगा जारी?

  • तारीख: सोमवार, 8 दिसंबर
  • समय: देर शाम तक अलॉटमेंट फाइनल होने की संभावना

Meesho IPO Allotment Status कैसे चेक करें?

1. BSE पर अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे देखें

  1. जाएं: https://bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  2. ‘Equity’ को Issue Type में चुनें
  3. ‘Meesho Ltd’ को Issue Name में सिलेक्ट करें
  4. अपना Application Number/PAN दर्ज करें
  5. ‘Search’ पर क्लिक करें

2. NSE पर Meesho IPO स्टेटस चेक करने का तरीका

  1. जाएं: https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids
  2. ‘Equity & SME IPO bid details’ चुनें
  3. Symbol में ‘MEESHO’ चुनें
  4. Application No. और PAN भरें
  5. Submit दबाएं

3. KFin Technologies पर ऐसे चेक करें

  1. KFin लिंक खोलें: https://ipostatus.kfintech.com/
  2. IPO की लिस्ट में से ‘Meesho Ltd’ चुनें
  3. Application Number, Demat ID, या PAN दर्ज करें
  4. ‘Submit’ पर क्लिक करें

Meesho IPO Listing Date

  • तारीख: बुधवार, 10 दिसंबर
  • समय: सुबह 10 बजे,
  • एक्सचेंज: NSE और BSE दोनों पर लिस्टिंग।

Meesho IPO GMP: ग्रे मार्केट में शानदार चमक

ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स और investorgain.com के अनुसार, Meesho का GMP ₹153 चल रहा है, जो कि 37.84% प्रीमियम है ऊपरी प्राइस बैंड ₹111 पर. यह संकेत देता है कि लिस्टिंग के दिन मजबूत शुरुआत की पूरी संभावना है.

Also Read: ₹50 पानी, ₹355 सूप और ₹4,688 का बिल! मोहम्मद सिराज के रेस्टोरेंट की कीमतें सुनकर उड़ जाएंगे होश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel