ePaper

₹50 पानी, ₹355 सूप और ₹4,688 का बिल! मोहम्मद सिराज के रेस्टोरेंट की कीमतें सुनकर उड़ जाएंगे होश

8 Dec, 2025 8:48 am
विज्ञापन
Mohammed Siraj Restaurant Price

जोहरफा रेस्टोरेंट

Mohammed Siraj Restaurant Price: हैदराबाद में मोहम्मद सिराज के रेस्टोरेंट Joharfa का एक यूट्यूबर ने रिव्यू किया, जहां खाने का बिल ₹4,688 आया. ₹50 पानी, ₹355 सूप और ₹599 ज़ाफरानी बिरयानी जैसी कीमतें सुनकर लोग हैरान रह गए. स्वाद ठीक-ठाक, लेकिन रेट्स सबसे बड़ी शिकायत.

विज्ञापन

Mohammed Siraj Restaurant Price: हैदराबाद इन दिनों भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नए रेस्टोरेंट Joharfa को लेकर काफी चर्चा में है. विराट कोहली के One8 Commune के बाद अब सिराज ने बंजारा हिल्स रोड नंबर 3 पर अपना रेस्टोरेंट शुरू किया है. इसकी लोकेशन और इंटीरियर के कारण यह जल्दी ही युवाओं का पसंदीदा स्थान बनता जा रहा है. हाल ही में सिराज ने अपने साथी खिलाड़ियों मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार को भी यहां होस्ट किया. लेकिन इस रेस्टोरेंट का खाना का कीमत सुन कर आपके कान खड़े के खड़े रह जाएंगे तो चलिए बता ही देते है.

Joharfa के अंदर क्या खास है?

एक यू्ट्यूबर ने हाल ही में रेस्टोरेंट का वीडियो साझा किया, जिसमें Joharfa का मेन्यू, इंटीरियर और माहौल दिखाया गया. रेस्टोरेंट की थीम रॉयल है और यह ग्राहकों को प्रीमियम डाइनिंग एक्सपीरियंस देने पर फोकस करता है. यहाँ मुगलई, पर्शियन, अरबी और चाइनीज खाना परोसा जाता है, जिसमें सिराज का खास हैदराबादी टच शामिल है. किचन ग्लास पैनल से बना है, जिससे साफ-सफाई और खाना बनते हुए आसानी से देखा जा सकता है. दीवारों पर सिराज की टेस्ट और वनडे जर्सी भी लगी हुई हैं. लेकिन मेनू में जब प्राइस देखोगे तो एक बार झटका जरूर लगेगा तो चलिए आगे बताते है.

रेस्टोरेंट का मेन्यू प्रीमियम कैटेगरी का है. कई आइटम्स की कीमतें सामान्य से काफी ज्यादा हैं, जिससे पहली नजर में कई ग्राहकों को आश्चर्य होता है.

  • स्टार्टर: ₹779 से शुरू
  • स्पेशल प्लैटर: ₹3500
  • वेज डिशेज़: ₹510 से
  • सूप: ₹355
  • पानी की बोतल: ₹50
  • ग्रिल्ड प्रॉन्स (7 पीस): ₹849
  • चिकन जौहर: लगभग ₹699–₹799
  • ज़ाफरानी चिकन बिरयानी: ₹599
  • ज़ाफरानी मटन बिरयानी: ₹699

खाने का स्वाद अच्छा बताया गया है, खासकर बिरयानी और कुछ पर्शियन कबाब डिशेज़ की काफी तारीफ हुई. हालांकि कई लोगों का कहना है कि कीमतें स्वाद और पोर्शन साइज के मुकाबले अधिक हैं.

रेस्टोरेंट का कुल बिल ₹4688 आया, जिसमें पायासूप, करमेनशाही कबाब, जूजेलरी, ग्रिल्ड प्रॉन्स, ज़ाफ़रानी चिकन और मटन बिरयानी जैसी महंगी डिशें शामिल थीं. इसके अलावा ₹213 सर्विस चार्ज और ₹200 टैक्स जोड़े गए. ग्राहकों का कहना है कि रेस्टोरेंट का इंटीरियर आकर्षक है और सफाई तथा किचन सेटअप भी अच्छी क्वालिटी का लगता है. खाने का स्वाद ठीक-ठाक से लेकर अच्छा तक बताया गया है, हालांकि पॉर्शन साइज कम है. सबसे बड़ी कमी कीमतों को माना जा रहा है. दो लोगों के लिए यह अनुभव चल जाता है, लेकिन दोस्तों या बड़े ग्रुप के साथ आने पर जेब जरूर ढीली करनी पड़ सकती है.

Also Read: Palak Price in America: अमेरिका में कितना है पालक का भाव? कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

विज्ञापन
Abhishek Pandey

लेखक के बारे में

By Abhishek Pandey

अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें