15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹50 पानी, ₹355 सूप और ₹4,688 का बिल! मोहम्मद सिराज के रेस्टोरेंट की कीमतें सुनकर उड़ जाएंगे होश

Mohammed Siraj Restaurant Price: हैदराबाद में मोहम्मद सिराज के रेस्टोरेंट Joharfa का एक यूट्यूबर ने रिव्यू किया, जहां खाने का बिल ₹4,688 आया. ₹50 पानी, ₹355 सूप और ₹599 ज़ाफरानी बिरयानी जैसी कीमतें सुनकर लोग हैरान रह गए. स्वाद ठीक-ठाक, लेकिन रेट्स सबसे बड़ी शिकायत.

Mohammed Siraj Restaurant Price: हैदराबाद इन दिनों भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नए रेस्टोरेंट Joharfa को लेकर काफी चर्चा में है. विराट कोहली के One8 Commune के बाद अब सिराज ने बंजारा हिल्स रोड नंबर 3 पर अपना रेस्टोरेंट शुरू किया है. इसकी लोकेशन और इंटीरियर के कारण यह जल्दी ही युवाओं का पसंदीदा स्थान बनता जा रहा है. हाल ही में सिराज ने अपने साथी खिलाड़ियों मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार को भी यहां होस्ट किया. लेकिन इस रेस्टोरेंट का खाना का कीमत सुन कर आपके कान खड़े के खड़े रह जाएंगे तो चलिए बता ही देते है.

Joharfa के अंदर क्या खास है?

एक यू्ट्यूबर ने हाल ही में रेस्टोरेंट का वीडियो साझा किया, जिसमें Joharfa का मेन्यू, इंटीरियर और माहौल दिखाया गया. रेस्टोरेंट की थीम रॉयल है और यह ग्राहकों को प्रीमियम डाइनिंग एक्सपीरियंस देने पर फोकस करता है. यहाँ मुगलई, पर्शियन, अरबी और चाइनीज खाना परोसा जाता है, जिसमें सिराज का खास हैदराबादी टच शामिल है. किचन ग्लास पैनल से बना है, जिससे साफ-सफाई और खाना बनते हुए आसानी से देखा जा सकता है. दीवारों पर सिराज की टेस्ट और वनडे जर्सी भी लगी हुई हैं. लेकिन मेनू में जब प्राइस देखोगे तो एक बार झटका जरूर लगेगा तो चलिए आगे बताते है.

रेस्टोरेंट का मेन्यू प्रीमियम कैटेगरी का है. कई आइटम्स की कीमतें सामान्य से काफी ज्यादा हैं, जिससे पहली नजर में कई ग्राहकों को आश्चर्य होता है.

  • स्टार्टर: ₹779 से शुरू
  • स्पेशल प्लैटर: ₹3500
  • वेज डिशेज़: ₹510 से
  • सूप: ₹355
  • पानी की बोतल: ₹50
  • ग्रिल्ड प्रॉन्स (7 पीस): ₹849
  • चिकन जौहर: लगभग ₹699–₹799
  • ज़ाफरानी चिकन बिरयानी: ₹599
  • ज़ाफरानी मटन बिरयानी: ₹699

खाने का स्वाद अच्छा बताया गया है, खासकर बिरयानी और कुछ पर्शियन कबाब डिशेज़ की काफी तारीफ हुई. हालांकि कई लोगों का कहना है कि कीमतें स्वाद और पोर्शन साइज के मुकाबले अधिक हैं.

रेस्टोरेंट का कुल बिल ₹4688 आया, जिसमें पायासूप, करमेनशाही कबाब, जूजेलरी, ग्रिल्ड प्रॉन्स, ज़ाफ़रानी चिकन और मटन बिरयानी जैसी महंगी डिशें शामिल थीं. इसके अलावा ₹213 सर्विस चार्ज और ₹200 टैक्स जोड़े गए. ग्राहकों का कहना है कि रेस्टोरेंट का इंटीरियर आकर्षक है और सफाई तथा किचन सेटअप भी अच्छी क्वालिटी का लगता है. खाने का स्वाद ठीक-ठाक से लेकर अच्छा तक बताया गया है, हालांकि पॉर्शन साइज कम है. सबसे बड़ी कमी कीमतों को माना जा रहा है. दो लोगों के लिए यह अनुभव चल जाता है, लेकिन दोस्तों या बड़े ग्रुप के साथ आने पर जेब जरूर ढीली करनी पड़ सकती है.

Also Read: Palak Price in America: अमेरिका में कितना है पालक का भाव? कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel