मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना अंतर्गत मझौलिया गांव के समीप आज एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के कुचल देने से एक महिला के घायल होने पर आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर मालिक को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस अधीक्षक :नगर: अनंत कुमार ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर मालिक का नाम संतोष चौधरी है. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है.
इस हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पहले ट्रैक्टर चालक को पकड़कर उसकी पिटायी शुरू कर दी. सूचना मिलने पर ट्रैक्टर मालिक घटनास्थल पहुंचे और वे घायल महिला के इलाज के लिए राशि देने को भी तैयार हो गये पर आक्रोशित लोगों उन्हें लाठी-डंडे से पीट पीटकर मार डाला तथा धारदार हथियार से उनकी पांव का नस भी काट डाली.