मुजफ्फरपुर : कुढ़नी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक रंगदारी नहीं देने की वजह से प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य रूक गया है. प्राथमिक विद्यालय कमतौल के प्रधानाध्यापक जय मंगल कुमार ने रंगदारी मांगे जाने और रंगदारी का पैसा नहीं देने पर हत्या की धमकी देने की शिकायत तिरहुत जोन के आईजी से की है. प्रधानाध्यापक का कहना है कि रंगदारी नहीं देने पर आरोपितों ने भवन निर्माण का कार्य रोक दिया है.
पांच लाख मांग रहे हैं रंगदार
राज्य सरकार ने भवन निर्माण के लिए विद्यालय को 16 लाख रुपये का आवंटन किया है. रंगदार इस रुपये में से पांच लाख रुपये कमीशन की मांग कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक के मुताबिक रंगदारों ने 19 सितंबर 2012 को एक लाख रुपये, सात नवंबर 2012 को पचास हजार रुपये और 10 नवंबर 2012 को पचास हजार रुपये ऐंठ चुके हैं. कुल मिलाकर अब तक वह दो लाख रुपये प्रधानाध्यापक ले चुके हैं.
मामले की प्राथमिकी दर्ज, कार्रवाई नहीं
पूरे मामले की प्राथमिकी स्थानीय कुढ़नी थाने में दर्ज है. अभी तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. प्रधानाध्यापक ने आईजी,एसएसपी और संबंधित पदाधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की है. रंगदारी मांगने का आरोप चंद्रहठी पंचायत के एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार और एक अन्य लोगों पर लग रहा है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.