15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Holiday : 9 और 11 दिसंबर को स्कूल–कॉलेज बंद, जानें वजह

School Holiday : केरल सरकार ने 2025 के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए 9 और 11 दिसंबर को जिलावार छुट्टी घोषित की है. राज्यभर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी उन दिनों कर्मचारियों को सवेतन छुट्टी देने के निर्देश जारी किए गए हैं. स्कूलों–कॉलेजों में भी छुट्टी दी गई है.

School Holiday : केरल सरकार ने 2025 के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मंगलवार, 9 दिसंबर और गुरुवार, 11 दिसंबर 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यह आदेश पूरे राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों और शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा. इन दोनों दिनों में स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रखे जाएंगे. साथ ही, राज्यभर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी अपने कर्मचारियों को सवेतन छुट्टी देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.

छुट्टियों का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा कराना

सरकार का कहना है कि इन छुट्टियों का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा कराना और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है. सरकारी आदेश के अनुसार, ये दोनों छुट्टियां जिलों के अनुसार अलग-अलग दिनों पर होंगी. इसका उद्देश्य यह है कि हर जिले में मतदान सही ढंग से हो सके और लोगों को अपने क्षेत्र में आराम से वोट डालने का मौका मिले. सरकार ने राज्य के सभी 14 जिलों में छुट्टियों के बारे में साफ-साफ बताया है. मतदान की तारीखों के आधार पर जिलों को दो भाग में बांटा गया है.

9 दिसंबर को किन जिलों में रहेगी छुट्टी

पहले समूह वाले जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम का नाम है. यहां दिसंबर 2025, मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इन सभी जिलों में सरकारी कार्यालय, स्कूल और अन्य संस्थान उस दिन बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : School Holiday : स्कूलों में 8 दिन लगातार छुट्टी, जानें वजह

11 दिसंबर को किन जिलों में रहेगी छुट्टी

दूसरे समूह के जिले में त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड को रखा गया है. यहां 11 दिसंबर 2025, गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इन जिलों में भी सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और संस्थान बंद रहेंगे. साथ ही, सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कर्मचारियों को सवेतन छुट्टी देना होगा, ठीक वैसे ही जैसे पहले समूह वाले जिलों में लागू किया गया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel