मड़वन : प्रखंड के करजा हाई स्कूल के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र एवं भगत सिंह युवा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कबड्डी, साइकिल रेस, वॉलीबॉल, रस्सी खींच, दौर, चेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. साइकिल रेस में मो. मुनव्वर प्रथम स्थान बिपिन द्वितीय एवं तृतीय स्थान नीरज को मिली.
Advertisement
कबड्डी प्रतियोगिता में बच्चों ने मारी बाजी
मड़वन : प्रखंड के करजा हाई स्कूल के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र एवं भगत सिंह युवा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कबड्डी, साइकिल रेस, वॉलीबॉल, रस्सी खींच, दौर, चेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. साइकिल रेस में मो. मुनव्वर प्रथम स्थान बिपिन द्वितीय एवं तृतीय […]
इसी तरह कबड्डी में प्रथम स्थान प्रियांशु कुमार द्वितीय रामानंद गुप्ता, वॉलीबॉल में प्रथम इफ्तखार आलम द्वितीय महफूज आलम, रस्सी खींच में प्रथम मो. आरिफ एवं द्वितीय शाहनवाज आलम, दौड़ बालक वर्ग में प्रथम बिनय एवं द्वितीय जीतेन्द्र, दौर बालिका वर्ग में प्रथम ज्योति एवं द्वितीय पायल व तृतीय काजल को मिली. इसी तरह चैस में प्रथम रौशन एवं द्वितीय मो. ईशान को प्राप्त हुआ. विजेता टीम को राजद के पूर्व प्रत्याशी मो. हैदर आजाद ने मेडल व ट्रॉफी प्रदान की.
वहीं सभी उप विजेता टीम को पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, राम शरण सहनी, पूर्व सरपंच राजेश रंजन ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की कार्यक्रम के मौके पर नेहरू युवा केंद्र से जुड़े उषा कुमारी, मो.सरफराज आलम, मो. अफजल, राकेश कुमार, ओमप्रकाश कुमार आदि थे.
ताजपुर ने पियर की टीम को हराया
बंदरा. श्रीमोहन उच्च विद्यालय सिमरा के प्रांगण में रविवार को शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.मैच का उद्घाटन राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामबृक्ष सहनी एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया.
फाइनल मैच पियर एवं ताजपुर के बीच खेला गया जिसमें ताजपुर की टीम ने एक विकेट से पियर की टीम को पराजित कर कप पर कब्जा कर लिया. मैन ऑफ द मैच ताजपुर के उज्जवल को दिया गया.जीत का टाॅफ्री प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत पोद्दार एवं मैन ऑफ द मैच का ट्राफी आप के जिला महासचिव राकेश कुमार झा के द्वारा दिया गया. साउथ बाउंड्री टूर्नामेंट के व्यवस्थापक मोहम्मद निजाम एवं अजय कुमार चौधरी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement