Advertisement
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से पीड़ित तीन बच्चों की गयी जान
मुजफ्फरपुर/सुगौली (पूर्वी चंपारण) : चमकी बुखार से तीन बच्चों की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हो गयी. इनमें सीतामढ़ी के पांच वर्षीय पीयूष कुमार, मोतिहारी के पांच वर्षीय अंगद कुमार और सुगौली के प्रखंड की करमवा रघुनाथपुर पंचायत के रघुनाथपुर गांव के सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. वहीं सीतामढ़ी की रीना चमकी […]
मुजफ्फरपुर/सुगौली (पूर्वी चंपारण) : चमकी बुखार से तीन बच्चों की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हो गयी. इनमें सीतामढ़ी के पांच वर्षीय पीयूष कुमार, मोतिहारी के पांच वर्षीय अंगद कुमार और सुगौली के प्रखंड की करमवा रघुनाथपुर पंचायत के रघुनाथपुर गांव के सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.
वहीं सीतामढ़ी की रीना चमकी बुखार से पीड़ित होने पर भर्ती कराया गया है. पीआईसीयू में अभी भी 14 बच्चों का इलाज किया जा रहा है. इसमें से छह बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सात बच्चों को डॉक्टरों ने वेटिंग में डाला है.
हालत में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी.अबतक 191 बच्चों की जानें जा चुकी हैं, जबकि 540 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 428 बच्चे भर्ती हुए हैं. 116 बच्चों की मौत हुई है. इनमें से 298 बच्चों को अस्पताल से ठीक होने पर छुट्टी दी गयी है.बच्चों की मौत व भर्ती में कमी आ रही है.
गया में एइएस की दस्तक इलाजरत दो बच्चों की मौत
गया : जिले में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एइएस) की दस्तक के संकेत मिलने लगे हैं. मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में पिछले दो दिनों में दो बच्चों की मौत की सूचना है.
इनमें से एक बच्चा जो औरंगाबाद से आया था, उसकी मौत मंगलवार को हो गयी. इधर, बुधवार को भी गया के टनकुप्पा से एक बच्चे को भर्ती कराया गया, जिसकी देर शाम मौत की सूचना है. अस्पताल प्रशासन टनकुप्पा के बच्चे की मौत की पुष्टि कर रहा है. लेकिन, बच्चों के नाम अभी अस्पताल प्रशासन ने नहीं बताया है.
अधीक्षक डाॅ विजय कृष्ण प्रसाद के मुताबिक टनकुप्पा से एक बच्चे को भर्ती कराया गया था. उसके शरीर से सैंपल भी लिये गये. लेकिन, देर शाम उसकी मौत हो गयी. दोनों बच्चों के शरीर से सैंपल लेकर राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, पटना भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement