मुजफ्फरपुर : चंदवारा नवाब रोड स्थित जिस नाले के पास पूर्व मेयर समीर कुमार की एके 47 से हत्या कर दी गयी थी, बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उस नाले की उड़ाही करायी गयी. अपर नगर आयुक्त रणधीर लाल कर्ण, कार्यकारी अंचल निरीक्षक अंजनी कुमार व नगर थाने के जमादार मो जिन्ना खान की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गयी.
सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शुरू हुई उड़ाही दोपहर तीन बजे तक चली. हालांकि, इस दौरान समीर हत्याकांड से जुड़े कुछ भी साक्ष्य बरामद नहीं हुए. मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो चांद व मुहल्ले के लोग मौजूद थे़ मुहल्ले के लोगों ने बताया कि 23 सितंबर की शाम पूर्व मेयर की हत्या के बाद से नाले की एक बार भी उड़ाही नहीं हो पायी.
इस कारण चंदवारा से निकलनेवाली दर्जनों नालियां जाम हो गयी थीं. मुहल्ले में नाले का पानी फैलने लगा था. इसको लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत भी की गयी. लेकिन, पुलिस जांच का मामला होने के कारण सफाई नहीं हो पायी. इसके बाद वार्ड पार्षद के साथ इस मसले पर नगर आयुक्त से शिकायत की. उनके आदेश पर नाले की उड़ाही की गयी.