18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : अपनी मेहनत की बदौलत परचम लहरा रही हैं छात्राएं

मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलज में शनिवार को ‘बिहार के संदर्भ में उच्च शिक्षा : चुनौतियां व संभावनाएं’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने किया. इससे पूर्व उन्होंने कॉलेज कैंपस में केंद्रीयकृत कंप्यूटर भवन का भी शिलान्यास किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि छात्रााएं […]

मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलज में शनिवार को ‘बिहार के संदर्भ में उच्च शिक्षा : चुनौतियां व संभावनाएं’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने किया. इससे पूर्व उन्होंने कॉलेज कैंपस में केंद्रीयकृत कंप्यूटर भवन का भी शिलान्यास किया.
इस दौरान मंत्री ने कहा कि छात्रााएं अपनी मेहनत से नये मुकाम को हासिल कर रही हैं. उच्च शिक्षा में जिधर देखिये, उधर ही आधी आबादी परचम लहरा रही हैं. यह हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है. गरीब छात्रों की पढ़ाई के लिए सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है. वहीं, कन्या उत्थान योजना के तहत सरकार इंटर से लेकर स्नातक की अविवाहित छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप दे रही है. इसका मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को रोकने के साथ राज्य के विकास में महिलाओं की भागीदारी में सुनिश्चित करना है.
मंत्री ने कहा कि आज भले ही स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की भीड़ दिखाई देती है, लेकिन पढ़ाई के स्तर में गिरावट दर्ज हुई है. आधारभूत संरचना से लेकर सभी सुविधाओं में बढ़ोतरी के बाद भी पठन-पाठन के प्रति दिलचस्पी नहीं जग रही है. इसके लिए शिक्षक, छात्र और अभिभावकों को संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा.
संगोष्ठी की अध्यक्षता वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने की. उन्होंने मंत्री से कहा कि छात्रों को रोजगार की जरूरत है. इसके लिए सरकार अधिक से अधिक उद्योग लगाये.
उन्होंने एलएस काॅलेज जैसे विवि व राज्य के प्रीमियर कॉलेज के लिए सरकार से विशेष फंड देने की भी मांग की. प्रो-वीसी डॉ आरके मंडल ने उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर मंत्री से आवश्यक कदम उठाने की बात कही. शिक्षक व कर्मियों की कमी के कारण कैसे पढ़ाई बाधित हो रही है. इससे अवगत कराया.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय ने स्वागत भाषण में कॉलेज के अतीत से मंत्री को अवगत कराया. वहीं कॉलेज के राष्ट्रीय धरोहर भवन को मरम्मत कराने व अतीत को बचाने के लिए मंत्री से विशेष फंड देने की भी मांग की. कार्यक्रम का संचालन हिंदी के प्राध्यापक डॉ प्रमोद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी के डॉ गोपाल जी ने किया. मौके पर काफी संख्या में शिक्षक, छात्र व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें